बीते 26 जुलाई को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में आमने-सामने थी. यह मैच हरारे में खेला गया था. जो सांसें रोक देने वाला रहा. जहां चैंपियन का फैसला मुकाबले की आखिरी गेंद पर जाकर हुआ.
न्यूजीलैंड टीम ने कमाल करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को पराजित कर दिया. इस मैच के हीरो रहे मैट हेनरी. कीवी गेंदबाज ने आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया. हेनरी प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए.
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी. कीवियों ने पहले खेलकर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जिसमें डेवन कॉनवे (47) और रचिन रविंद्र (47) का योगदान सबसे अहम रहा.
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीकी टीम जीत से केवल 3 रन दूर रह गई. निर्धारित 20 ओवरों में वह 6 विकेट पर 177 रनों तक ही पहुंच सकी. लुहान ड्रे प्रीटोरिस की 51 रनों की पारी बेकार चली गई. न्यूजीलैंड विजेता रही. उन्होंने जिम्बाब्वे में चल ही टी20 ट्राई सीरीज का खिताब जीत लिया.
ये भी पढ़ें: KL Rahul Record: केएल राहुल ने पूरे किए 9000 इंटरनेशनल रन, सिर्फ 14 रन बनाकर हासिल किया माइलस्टोन
मैट हेनरी अपनी टीम के रहे जीत के हीरो
यह मैच रोमांच से भरपूर रहा था. चेज कर रही साउथ अफ्रीका को आखिरी छह गेंदों पर महज 7 रन बनाने थे. क्रीज पर डेवाल्ड ब्रेविस 14 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं जॉर्ज लिंदे 10 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभा रहे थे. मैच का फाइनल ओवर डालने के लिए मैट हेनरी आए. राइट हैंड पेसर ने पहली बॉल ब्रेविस को डॉट डाली. जिसपर कोई रन नहीं बना. अगली बॉल पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मिड विकेट की तरफ एक हवाई शॉट लगाया.
बाउंड्री पर खड़े माइकल ब्रेसवेल ने इसे कैच में तब्दील कर दिया. हेनरी की तीसरी गेंद पर कॉर्बिन बॉश ने 2 रन बटोरे. अफ्रीका को अब अंतिम 3 बॉल पर 5 रनों की दरकार थी. चौथी गेंद पर कॉर्बिन ने एक रन लिया. कीवी पेसर की पांचवी बॉल पर लिंदे ने लॉन्ग ऑन की ओर ऊंचा शॉट लगाया. वहां मौजूद डैरिल मिचेल ने डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका. आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को 4 रन चाहिए थे. मैट हेनरी ने सेनुरन मुथुसामी को एक भी रन बनाने नहीं दिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: New Zealand Champion: साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर न्यूजीलैंड बनी चैंपियन, जीता टी20 ट्राई सीरीज का खिताब