KL Rahul Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में जब केएल बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 14 रन बनाए, वैसे ही उनके 9000 इंटरनेशनल रन पूरे हो गए.
केएल राहुल ने पूरे किए 9000 रन
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में केएल राहुल ने पहली पारी में 46 रन बनाए थे. वहीं, जब वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 14 रन बनाए, वैसे ही उनके 9000 इंटरनेशनल रन पूरे हो गए. अब उनके पास 219 मैचों और 256 पारियों में 9000 से अधिक रन हैं. उनके नाम 19 शतक और 58 अर्धशतक हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 है. आपको बता दें, राहुल 9000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले सिर्फ 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
ऐसे हैं केएल राहुल के आंकड़े
भारतीय स्टार ओपनर केएल राहुल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 219 मैचों में 39 से अधिक की औसत से 9,000 रन पूरे किए हैं. राहुल ने 62 टेस्ट मैचों में 35 से ज्यादा की औसत से 3,690* रन बना चुके हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में भी 85 मैचों में 49.08 की औसत से 3,043 रन बनाए हैं. राहुल T20I मैचों में 72 मैचों में 37.75 की औसत से 2,265 रन बनाकर भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
मुश्किल में आई फिफ्टी
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए राह आसान नहीं है. असल में, मेजबानों ने पहली पारी के आधार पर ही 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इतना ही नहीं फिर जब भारतीय बल्लेबाज आए, तो शुरुआती 2 झटके पहले ओवर में ही लग गए. मगर, फिर कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच शतकीय पार्टनरशिप हुई. इस दौरान केएल ने अर्धशतक लगाया है. वाकई इन मुश्किल परिस्थितियों में आया ये अर्धशतक भारत के लिए इस मैच में काफी अहम भूमिका निभाने वाला है.
ये भी पढ़ें: 'उन्हें देखकर तो हम बड़े हुए हैं', Joe Root ने सचिन को लेकर जो कहा, उसे सुन खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस