Joe Root Statement On Sachin Tendulkar Record: भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जो रूट का बल्ला खूब चला. उन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ऐसे में अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है. ऐसे में जब जो रूट से सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर सवाल किया, तो इस इंग्लिश बल्लेबाज ने दिल जीतने वाला बयान दिया.
क्या बोले जो रूट?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जो रूट ने 150 रन की शानदार पारी खेली. इसी के साथ वह टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. ऐसे में अब रूट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर के 13921 रनों का रिकॉर्ड होगा. ऐसे में जब रूट से सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने दिल जीतने वाला बयान दिया.
स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हर्षा भोगले ने जब रूट से सवाल किया, तो इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा, 'ऐसी चीजें खुद ही हो जाती हैं. फोकस मैच जीतने पर होना चाहिए. उन्होंने मेरा जन्म होने से पहले टेस्ट डेब्यू किया था. उनके साथ उसी मैदान पर खेलना और उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलना बहुत ही शानदार था. कोई थे जिन्हें देखकर आप बड़े हुए,प्रशंसा की, उनसे सीखने की कोशिश की.'
रूट ने आगे कहा, 'एक ऐसी सीरीज में खेलना जहां वह अभी भी खेल रहे थे, वास्तव में एक यादगार अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.” रूट से उस स्टैंडिंग ओवेशन के बारे में भी पूछा गया जो उन्हें पोंटिंग के रन को पार करने पर ओल्ड ट्रैफर्ड की भीड़ से मिला. “मैं इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता. लेकिन आप इसे अपने दिमाग से बाहर रखने की कोशिश करते हैं.'
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में क्यों नहीं मिल रही है जगह? कोच ने बता दी असली वजह
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ये क्या कर बैठी टीम इंडिया, 11 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड