IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम सेशन दर सेशन मैच में पिछड़ती जा रही है. इंग्लैंड की ओर से पहले जो रूट ने और फिर बेन स्टोक्स ने भी शतक लगाया और भारतीय टीम के जख्मों पर नमक छिड़का. इसी बीच शुभमन गिल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, क्योंकि 11 साल बाद भारतीय टीम की इतनी पिटाई हुई है.
11 साल बाद 600 से ज्यादा रन बने
भारत के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है. जो रूट और बेन स्टोक्स के डैडी हंड्रेड की बदौलत मेजबानों ने पहली पारी में 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और इसी के साथ भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. जी हां, 11 साल बाद ऐसा हुआ है, जब भारत के खिलाफ किसी टेस्ट मैच की एक पारी में टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया हो.
इंग्लैंड ने बनाए 669 रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया पहले तो ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई और फिर जो रूट और बेन स्टोक्स की बड़ी शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 669 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. कहने के लिए तो अभी इस टेस्ट मैच में काफी वक्त है, लेकिन भारत के लिए अब इसमें वापसी करना आसान नहीं होने वाला है. आपको बता दें, ये स्कोर इस मैदान पर एक टेस्ट पारी में बनने वाला सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 358 रन
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शुभमन गिल एंड कंपनी ने पहली पारी में 358 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 669 रन बना लिए और पहली पारी के आधार पर ही 311 रनों की लीड ले ली है. इतना ही नहीं, इसके बाद जब भारत की बैटिंग आई, तो शुरुआती 2 विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में जड़ा 14वां शतक, 35 पारियों बाद किया ये कमाल