/newsnation/media/media_files/2025/07/26/why-kuldeep-yadav-is-not-playing-in-playing-11-bowling-coach-morne-morkel-reveal-reason-2025-07-26-19-21-00.jpg)
why kuldeep yadav is not playing in playing 11 bowling coach morne morkel reveal reason Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जब पिटाई हुई, तो एक बार फिर सवाल उठने लगे कि आखिर भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कुलदीक यादव को शामिल क्यों नहीं किया? इसका जवाब भारतीय बॉलिंग कोच ने दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने इसके पीछे क्या वजह बताई.
कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिली प्लेइंग-11 में जगह?
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई. हां, भारतीय बॉलर्स ने एक-एक विकेट के लिए संघर्ष किया और मेजबानों ने पहली पारी में 669 रन बोर्ड पर लगा दिए. पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों के साधारण प्रदर्शन के बाद बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने मीडिया से बात करते हुए कुलदीप यादव को ना खिलाने के पीछे की वजह के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, 'कुलदीप को प्लेइंग-इलेवन में लाने के लिए हम कोई रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए हमें जरूरत है कि हमारे टॉप-6 बल्लेबाज लगातार रन बनाएं ताकि हम कुलदीप जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकें. मुझे ऐसा लगता है हमें देखना होगा कि अगर वह टीम में आते हैं तो हम संतुलन कैसे बना सकते हैं और हम अपनी बैटिंग लाइन-अप को कैसे थोड़ा डीप और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.'
भारतीय गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई
मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों की ओर से निराशाजनक गेंदबाजी देखने को मिली. जसप्रीत बुमराह जैसे धारदार गेंदबाज की भी खूब पिटाई हुई. उन्होंने 33 ओवर फेंके, जिसमें 112 रन लुटाकर वह 2 विकेट ले पाए. वहीं, सिराज ने 30 ओवर फेंके और 140 रन देकर सिर्फ एक विकेट ले सके.
रवींद्र जडेजा ने 37.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 143 रन लुटाए और 4 विकेट हासिल किए. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट अपने नाम किए. डेब्यूडेंट अंशुल कंबोज ने भी एक विकेट अपने खाते में दर्ज किया.
5वें टेस्ट में कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और चौथे टेस्ट में भी हालत खराब है. पहली ही पारी में मेजबानों ने 311 रनों की लीड ले ली. अब सवाल उठता है कि क्या कुलदीप यादव 5वें टेस्ट मैच में खेलेंगे? चूंकि, इंग्लैंड में जहां भारतीय पेसर्स का बुरा हाल है, वहां कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इसलिए उन्हें आखिरी मैच में अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ये क्या कर बैठी टीम इंडिया, 11 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले ही ओवर में गिरे भारत के 2 विकेट्स, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़