IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा मैनचेस्टर टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर है. 5वें दिन का खेल शुरू होते ही भारत को झटका लगा, जब बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने के लिए आए. स्टोक्स ने आते ही केएल राहुल को चलता कर दिया. केएल 90 रनों की मैराथन पारी खेलकर पवेलियन लौटे. केएल का विकेट भारत के लिए बड़े झटके जैसा है, क्योंकि ड्रॉ के लिए उनका मैदान पर टिकना काफी अहम होने वाला था.
केएल राहुल 90 रन बनाकर हुए आउट
मैनचेस्टर टेस्ट में ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने पूरी कोशिश की और अपनी टीम को ड्रॉ की ओर लेकर आगे बढ़े. खेल के तीसरे दिन कप्तान गिल के साथ मिलकर उन्होंने पार्टनरशिप बनाई और नाबाद ही लौटे थे. लेकिन, फिर 5वें दिन का खेल शुरू हुआ और जैसे ही बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए आए, वैसे ही भारत की मुश्किलें बढ़ गईं और केएल राहुल 90 रन पर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए. स्टोक्स की गेंद पर केएल LBW आउट होकर पवेलियन लौटे.
केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की पार्टनरशिप की. उन्होंने 230 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 90 रन बनाए. अपनी इस पारी में केएल ने 8 चौके भी लगाए.
ड्रॉ कराना चाहती है टीम इंडिया
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड की टीम ने 669 रन बनाए और पहली पारी में ही 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली. फिर जब दूसरी पारी की शुरुआत हुई तो भारत ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए थे.
मगर, फिर केएल राहुल और शुभमन गिल ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 174 रनों की पार्टनरशिप कर ली थी. फिर 188 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका केएल राहुल के रूप में लगा. हालांकि, कप्तान गिल अभी भी नाबाद हैं और भारतीय खेमा मैच को ड्रॉ कराने के लिए अपना 100% दे रहा है.
यहां देखें केएल के विकेट का वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में लिखेंगे नया अध्याय, निशाने पर है डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड