IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. वह इस सीरीज के हाईएस्ट रन स्कोरर हैं और एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. अब गिल के पास एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. यदि वह ऐसा करने में सफल होते हैं, तो वह डॉन ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे.
इतिहास रचने के करीब शुभमन गिल
शुभमन गिल इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. उन्होंने अब तक इस सीरीज में 4 मैचों की 8 पारियों में 99.57 के औसत से 697 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और एक दोहरा शतक आया है.
अब इस सीरीज में अगर गिल 78 रन और बना लेते हैं, तो वह विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे पर 774 रन बनाए थे. विदेशी धरती पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:-
774 - सुनील गावस्कर, भारत का वेस्टइंडीज दौरा, 1971
697* - शुभमन गिल, भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
692 - विराट कोहली, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2014
642 - दिलीप सरदेसाई, भारत का वेस्टइंडीज दौरा, 1971
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं गिल
मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है और इस सीरीज में वह डॉन ब्रैडमैन वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. असल में, टेस्ट क्रिकेट की एक सीरीज में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है, उन्होंने 810 रन बनाए थे. वहीं, गिल अब तक 697 रन बना चुके हैं. ऐसे में यदि अब वह सीरीज खत्म होने से पहले 114 रन बना लेते हैं, तो वह इस मामले में डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे और टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Ben Stokes Net Worth: इंग्लैंड के सबसे रईस क्रिकेटर्स में होती है बेन स्टोक्स की गिनती, नेट वर्थ है इतनी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन बैटिंग के लिए आएंगे या नहीं ऋषभ पंत? कोच ने बताया