IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन बैटिंग के लिए आएंगे या नहीं ऋषभ पंत? कोच ने बताया

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट को टीम इंडिया ड्रॉ करना चाहती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस मैच के 5वें दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आएंगे या नहीं.

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट को टीम इंडिया ड्रॉ करना चाहती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस मैच के 5वें दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आएंगे या नहीं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rishabh pant will come to bat or not in 5th day of manchester test ind vs eng

rishabh pant will come to bat or not in 5th day of manchester test ind vs eng Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है. एक तरफ इंग्लैंड की टीम है, जिसे मैच जीतने के लिए 8 विकेट लेने हैं. वहीं, भारतीय टीम मैच को ड्रॉ कराने की तैयारी में है. अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच का नतीजा आखिर में क्या निकलता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मैच के 5वें दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आएंगे या नहीं?

Advertisment

ऋषभ पंत पर कोच ने दिया अपडेट

मैनचेस्टर टेस्ट को टीम इंडिया ड्रॉ करना चाहती है, क्योंकि इंग्लैंड ने पहली पारी में ही 311 रनों की बढ़त ले ली थी. शुभमन गिल 78(167) और केएल राहुल 87(210) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं. ये जोड़ी पूरी कोशिश करेगी कि खेल के 5वें यानि आखिरी दिन ज्यादा से ज्यादा वक्त तक मैदान पर रहे और मैच को ड्रॉ की ओर लेकर जाए. हालांकि, भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋषभ पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आने वाले हैं, जिसे खुद बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कंफर्म किया है.

कोटक ने कहा, ऋषभ पंत कल बल्लेबाजी करेंगे. साथ ही कोच ने गिल और केएल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, केएल राहुल इस पूरी सीरीज में बेहद प्रभावशाली रहे हैं. उन्होंने कहा केएल राहुल पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन संयम दिखाया और टीम के लिए रन बनाए. उन्होंने शुभमन गिल की बल्लेबाजी में आए बदलाव की भी सराहना की.

मैच में अब तक क्या हुआ?

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड की टीम ने 669 रन बनाए और पहली पारी में ही 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली. फिर जब दूसरी पारी की शुरुआत हुई तो भारत ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए. मगर, इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर 174 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की और भारतीय टीम इस मैच को ड्रॉ की ओर लेकर आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सच तो ये है कि कप्तान ही जिम्मेदार है', सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: Ben Stokes Net Worth: इंग्लैंड के सबसे रईस क्रिकेटर्स में होती है बेन स्टोक्स की गिनती, नेट वर्थ है इतनी

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment