Ben Stokes Net Worth: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान बेन स्टोक्स मौजूदा टीम के सबसे रईस खिलाड़ियों में से एक हैं. ना केवल बोर्ड उन्हें सालाना मोटी सैलरी देता है बल्कि उन्हें आईपीएल में भी कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, जिससे वह अच्छी-खासी कमाई करते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कुल नेट वर्थ कितनी है और वह कहां-कहां से कमाई करते हैं.
बेन स्टोक्स को ECB कितनी सैलरी देता है?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को मोटी सैलरी देता है. वह ECB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं और वह बोर्ड की ओर से सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो स्टोक्स को टेस्ट मैचों के लिए उनकी सालाना कमाई 650,000 से 10 लाख पाउंड (7,55,45,730 से 11,62,24,200 करोड़ रुपये )के बीच है, जबकि सीमित ओवरों के कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें 275,000 से 350,000 पाउंड (3,19,61,655 से 4,06,78,470 रुपये) सालाना मिलते हैं.
आईपीएल से भी मोटी कमाई करते हैं बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स मौजूदा इंग्लिश टीम के सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी की सबसे अधिक कमाई आईपीएल से मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट और एंडॉर्समेंट के जरिए होती है. वह 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं और अब तक 6 सीजनों में हिस्सा ले चुके हैं और हर बार उन्हें बड़ी रकम मिली है. अब तक कुल उन्होंने आईपीएल से लगभग 80 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
महल जैसे घर में रहते हैं इंग्लिश कप्तान
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पास डरहम में 2.2 एकड़ का एक महल जैसा घर है. आपको बता दें, स्टोक्स से पहले ये घर इंग्लिश फुटबॉलर एडम जॉनसन का था, जिसकी कीमत 1.7 पाउंड मिलियन मानी जाती है, जो भारतीय रुपयों में 17 करोड़ रुपये के करीब है. रिपोर्ट्स की मानें, तो स्टोक्स के घर में सभी सुख-सुविधाए हैं, जिसमें जिम, पर्सनल थिएटर, टीवी रूम, गेमिंग रूम आदि है. इसके अलावा एक बड़ा बैकियार्ड भी है.
बेन स्टोक्स की ब्रांड एंडॉर्समेंट
बेन कई लग्जरी ब्रांड को एंडॉर्स करते हैं. इसमें एडिडास, रेड बुल, गन एंड मूरे, लंदन पिल्सर, ड्रीम11, रॉयल स्टैग जैसी बड़ी ब्रांड्स शामिल हैं.
बेन स्टोक्स की नेट वर्थ (Ben Stokes Net Worth)
बेन स्टोक्स की सालाना कमाई 10 लाख डॉलर से अधिक है. इस हिसाब से उनकी मंथली इनकम 83,000 डॉलर से अधिक है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो इंग्लिश कप्तान की नेट वर्थ 13 मिलियन डॉलर के करीब आंकी जाती है, जो भारतीय रुपयों में 105 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: KL Rahul Record: केएल राहुल ने पूरे किए 9000 इंटरनेशनल रन, सिर्फ 14 रन बनाकर हासिल किया माइलस्टोन
ये भी पढ़ें: 'उन्हें देखकर तो हम बड़े हुए हैं', Joe Root ने सचिन को लेकर जो कहा, उसे सुन खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस