/newsnation/media/media_files/2025/07/27/joe-root-drop-ravindra-jadeja-catch-video-viral-in-4rth-test-during-ind-vs-eng-2025-07-27-17-35-09.jpg)
joe root drop ravindra jadeja catch video viral in 4rth test during ind vs eng Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट के हाथों एक ऐसी गलती हो गई है, जिसका टीम इंडिया पूरा फायदा उठाना चाहेगी.
joe root drop ravindra jadeja catch video viral in 4rth test during ind vs eng Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा मैनचेस्टर टेस्ट मैच के 5वें दिन का खेल खेला जा रहा है. इस दौरान इंग्लिश टीम 222 रन पर भारत के 4 विकेट झटक लिए हैं. मगर, इसी बीच स्लिप में फील्डिंग कर रहे जो रूट से एक ऐसी गलती हुई है, जिसका भारतीय टीम पूरा फायदा उठाना चाहेगी और उनकी ये गलती इस मैच का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हो सकती है.
भारतीय बल्लेबाज अपने अडिग बर्ताव के साथ मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ की ओर ले जा रहे हैं. लेकिन, 5वें दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने पहले सेट बल्लेबाज केएल राहुल और फिर शतकवीर शुभमन गिल को भी चलता कर दिया. ऐसे में अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 6 विकेट लेने हैं, लेकिन यकीनन भारतीय बल्लेबाज आसानी से ऐसा होने नहीं देंगे. इसी बीच जो रूट चूक कर बैठे, जिसका खामियाजा मेजबान टीम को भुगतना पड़ सकता है.
असल में, शुभमन के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए. तभी जडेजा को आउट करने के लिए जोफ्रा आर्चर ने मौका बनाया, लेकिन स्लिप में खड़े जो रूट से ये कैच फिसल गया. उन्होंने 2 बार उस कैच को लेने का ट्राई किया, लेकिन ऐसा कर नहीं पाए और कैच ड्रॉप हो गया. आपको बता दें, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लाइन पर, जडेजा ने गिल की तरह ही गेंद को अपने शरीर से दूर खेला और बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में गई. वह असल में गेंद को घेरे के पार ले जाना चाहते थे, लेकिन किनारा लग गया.
मैनचेस्टर टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने 669 रन बना लिए और पहली पारी के आधार पर ही 311 रनों की बढ़त ले ली. जब भारत को जीत का रास्ता नामुमकिन लगने लगा, तो वह इस मैच को ड्रॉ की ओर ले जाने के इरादे से मैदान पर उतरे.
खेल के 5वें दिन के पहले सेशन में भारत ने अपने दोनों सेट बल्लेबाज केएल राहुल और शुभमन गिल को गंवा दिया है और स्कोर 223/4 है. अभी भी भारत के हाथ में 6 विकेट हैं, जो इस मैच को ड्रॉ कराने में मदद कर सकते हैं.
Ravi Jadeja survives his first ball despite a brilliant effort in the slips by Joe Root! 😱 pic.twitter.com/S5gBNMpoXE
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 27, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल की 90 रनों की मैराथन पारी हुई खत्म, VIDEO में देखें बेन स्टोक्स ने कैसे किया आउट