/newsnation/media/media_files/2025/07/27/kl-rahul-shubman-gill-2025-07-27-18-45-27.jpg)
KL Rahul, Shubman Gill Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच का आज पांचवा दिन है और टीम इंडिया इसे ड्रॉ कराने की ओर देख रही है. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद की खराब रही. टीम इंडिया ने जीरो पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच 188 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दौरान दोनों ने 417 गेंदों का सामना किया और इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में नया इतिहास रच दिया है.
केएलराहुलऔरशुभमनगिलकीजोड़ीनेरचदियाइतिहास
इंग्लैंडमें अब एक साझेदारी के दौरान सबसे ज्यादा गेंद खेलना का रिकॉर्ड केएल राहुल और शुभमन गिल के नाम हो गया है. इन दोनों ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 417 गेंदों का सामना किया है. इससे पहले एकसाझेदारीकेदौरानसबसेज्यादागेंदेखेलनेकारिकॉर्डराहुलद्रविड़औरसंजयमांजरेकरकेनामथा. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने साल 2002 में लीड्स टेस्ट मैच की एक पारी में 170 रनोंकीपार्टनरशिप की थी. इसदौरानउन्होंने 405 गेंदोंकासामनाकियाथा. वहीं इस लिस्टमेंतीसरेनंबरपरसचिनतेंदुलकरऔरसौरवगांगुलीकीजोड़ीहै.उन्होंने 357 गेंदोंकासामनाकियाथा.
शतकलगानेसेचूकेकेएलराहुल
मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल (KL Rahul) शतक लगाने से चूक गए. हालांकि मुश्किल घड़ी में उन्होंने जो पारी खेली उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. राहुल ने 230 गेंदों का सामना किया और 90 रनों की पारी खेली. इसदौरानउन्होंने 8 चौकेलगाए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें पवेलियन भेजा.
Shubmam Gill ने जड़ा ऐतिहाहिक शानदार शतक
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैनचेस्टरटेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है. गिल ने 238 गेंदों का सामना किया और 103 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.शुभमन गिल का ये 9वां टेस्ट शतक है. वहीं बता दें कि 35 साल बाद मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले मैनचेस्टर में साल 1990 में सचिनतेंदुलकर ने यहां आखिरी शतक लगाया था, लेकिन अब गिल ने ये कारनामा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में इंग्लैंड से हुई ऐसी गलती, जिसका फायदा उठाकर मैच ड्रॉ करा सकता है भारत