/newsnation/media/media_files/2025/07/27/ravindra-jadeja-complete-1000-test-runs-in-england-during-ind-vs-eng-manchester-test-2025-07-27-19-30-53.jpg)
ravindra jadeja complete 1000 test runs in england during ind vs eng manchester test Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच को भारतीय टीम ड्रॉ की ओर लेकर आगे बढ़ रही है. इस दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. इस माइलस्टोन को हासिल कर एक जड्डू ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की.
रवींद्र जडेजा ने पूरे किए
1⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs in England & going solid 💪 💪
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Well done, Ravindra Jadeja 👍
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND | @imjadejapic.twitter.com/makPRXnlsb
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच में आखिरी दिन का खेल खेला जा रहा है. इस दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं और फिलहाल वह 39 रनों पर नाबाद हैं.
टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं और वह इस पोजीशन पर क्यों हैं, उन्होंने एक बार फिर साबित किया है. इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जड्डू ने 1000 टेस्ट रन पूरे किए और इसी के साथ नया इतिहास लिखा.
जडेजा 148 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विदेशी सरजमीं पर 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वह ऑलओवर तीसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर 1000 रन और 30 विकेट लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में विल्फ्रेड रोड्स और इंग्लैंड में गैरी सोबर्स ने ये कारनामा किया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने की डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: LIVE मैच में इंग्लैंड से हुई ऐसी गलती, जिसका फायदा उठाकर मैच ड्रॉ करा सकता है भारत
ये भी पढ़ें:Shubman Gill Century: मुश्किल घड़ी में आए शतक को शुभमन गिल ने ऐसे किया सेलिब्रेट, वायरल हो गया वीडियो