IND vs ENG: शुभमन गिल जैसा कोई नहीं, रच दिया नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई कप्तान नहीं कर पाया था ये कारनामा

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. इसी के साथ गिल ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. इसी के साथ गिल ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

Shubman Gill Century, IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. गिल ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए. इस शतक के साथ ही शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान यह डेब्यूटेस्टसीरीज है. इस सीरीज में गिल अब तक 4 शतक जड़ चुके हैं. इसी के साथ गिल डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं.

डेब्यूटेस्टसीरीज में शुभमन गिल ने ठोके 4 शतक

Advertisment

डेब्यूटेस्टसीरीज में कप्तान के तौर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले वारविकआर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेगचैपल, विराट कोहली और स्टीवनस्मिथ के नाम था. इन खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाए थे, लेकिन अब शुभमन गिल इनसे आगे निकल गए हैं. गिल बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाकर नया इतिहास रच चुके हैं. गिल इस सीरीज में अब तक 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

35 साल बाद मैनचेस्टर में भारतीय बल्लेबाज ने लगाया शतक

शुभमन गिल (ShubmanGill) ने मैनचेस्टरटेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है. गिल ने 238 गेंदों का सामना किया और 103 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. शुभमन गिल का ये 9वां टेस्ट शतक है. वहीं 35 साल बाद मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले मैनचेस्टर में साल 1990 में सचिनतेंदुलकर ने यहां आखिरी शतक लगाया था, लेकिन अब गिल ने ये कारनामा कर दिया है.

इसके अलावाशुभमन एक टेस्टसीरीज में बतौर कप्तान सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले रिकॉर्ड में डॉनब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है. ब्रैडमैन ने 1947/48 की टेस्टसीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और गावस्कर ने 1978/79 की टेस्टसीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार शतक लगाए थे. अब यदि गिल अगले मैच में शतक लगाने में सफल होते हैं, तो वह इस रेस में दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़कर आगे निकल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में किया कुछ ऐसा, जो 148 सालों में नहीं कर सका कोई भारतीय ऑलराउंडर

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड ने रच दिया है नया इतिहास, बेन स्टोक्स की कप्तानी में WTC में हासिल की नंबर-1 की कुर्सी

ind-vs-eng भारत-इंग्लैंड शुभमन गिल Shubman Gill sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment