/newsnation/media/media_files/2025/03/15/rnM8nMC76jXrULxKoDRR.jpg)
Virat Kohli: संन्यास के बाद क्या है विराट कोहली का प्लान? खुद किया खुलासा (Image-X )
Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शनक के दम पर भारत को चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली अब आईपीएल के मोड में आ चुके हैं और 18वें सीजन के लिए आरसीबी कैंप को ज्वाइन कर चुके हैं. विराट इस साल नवंबर में 37 साल के हो जाएंगे. ऐसे में समय समय पर उनके संन्यास की चर्चा चलती रहती है. हालांकि फिटनेस और फॉर्म को देखा जाए तो विराट 2027 के वनडे विश्व कप के बाद ही संन्यास लेंगे लेकिन संन्यास के बाद वे क्या करेंगे इस पर उनका बड़ा बयान आया है.
संन्यास के बाद का क्या है प्लान?
विराट कोहली ने अपने संन्यास के बाद की योजना पर चर्चा की है. हाल में दिए इंटरव्यू में विराट ने कहा, 'मैं वास्तव में नहीं जानता हूं कि संन्यास के बाद क्या करुंगा. हाल में मैंने अपने साथी खिलाड़ी से भी इसके बारे में पूछा था और उसने भी यही जवाब दिया था. लेकिन मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा ट्रैवल करुंगा.'
Virat Kohli said "I actually don't know what I will be doing post retirement, recently I asked a team-mate the same question & got the same reply - Yeah but maybe a lot of traveling". [PTI] pic.twitter.com/koXVSgKgpB
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 15, 2025
अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुझे नहीं जाना
विराट से इस इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी असफलता के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाना है. इसलिए अब मैं बिल्कुल शांत हूं और बीते समय में क्या हुआ उसके बारे में कुछ नहीं सोच रहा हूं. विराट के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि जो अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में होगी वो उसका हिस्सा नहीं होंगे.
2027 तक दिखेगी रो-को की जोड़ी
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को रो-को के रुप में लोकप्रियता हासिल है. माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं लेकिन रोहित अपने संन्यास की तमाम अटकलों को विराम दे दिया है और 2027 का वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा जाहिर की है. संभव है 2027 विश्व कप के बाद ही रोहित और कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहें. बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद दोनों इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
यह भी पढ़ें:- Virat Kohli: IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, डैशिंग लुक का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें:- IPL 2025: SRH के लिए खुशखबरी, यो यो टेस्ट क्लियर कर टीम से जुड़ने को तैयार है ये धाकड़ ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अक्षर-केएल राहुल नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा 'नायक', कर चुका है कप्तानी