IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बना दिया है, क्योंकि केएल राहुल ने कप्तान बनने से मना कर दिया था. देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. अक्षर और केएल राहुल ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल किया था, लेकिन DC में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो इस सीजन उनके लिए सबसे बड़ा मैच विनर बन सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं.
Delhi Capitals की कर चुके हैं कप्तानी
करुण नायर लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे हैं. हालांकि उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला. वहीं IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले Delhi Capitals ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर ऑक्शन में खरीदा. बता दें कि करुण नायर आईपीएल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक मैच में कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि इसके बाद आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो लगातार प्लेइंग 11 से भी बाहर रहे, लेकिन आईपीएल 2025 में करुण दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
उन्होंने पिछले एक साल में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स भी उनसे वैसी ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. करुण 76 आईपीएल मैचों में 10 अर्धशतक लगाते हुए 1496 रन बना चुके हैं.
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
Karun Nair ने 2024-25 में घरेलू क्रिकेट के सभी बड़े टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में अपनी दावेदारी पेश किया है.करुण विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शीर्ष स्कोरर रहे थे और 779 रन बनाए थे. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में करुण चौथे शीर्ष स्कोरर रहे और 9 मैच में 863 रन बनाए. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैच में उन्होंने 255 रन बनाए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में DC के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, डैशिंग लुक का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के लिए खुशखबरी, यो यो टेस्ट क्लियर कर टीम से जुड़ने को तैयार है ये धाकड़ ऑलराउंडर