/newsnation/media/media_files/2025/05/03/5V58W4WooXimn1dmJWpv.jpg)
Virat Kohli: विराट कोहली को T20 में इस गेंदबाज से लगता है डर, खुद बताया नाम (Social Media)
Virat Kohli: विराट कोहली का नाम दुनिया के श्रेष्ठतम बल्लेबाज में शुमार किया जाता है. चाहें गेंदबाज कितना भी बड़ा जब उसे विराट के सामने गेंदबाजी करनी होती है तो फिर उसे मुश्किल होती है. इसकी वजह ये है कि विराट अपनी विकेट के लिए गेंदबाजों से कड़ी मेहनत करवाते हैं और उनके रहते विपक्षी टीम शायद ही कोई मैच जीत सकती है. बावजूद इसके ऐसे कई गेंदबाज हैं जो विराट के लिए चुनौती हैं और उन्हें खेलते समय ये बल्लेबाज सावधान रहता है. बता दें कि जिस गेंदबाज का नाम विराट ने लिया है वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है लेकिन आईपीएल में खेल रहा है.
T20 में सबसे खतरनाक गेंदबाज
विराट कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने टी 20 फॉर्मेट में अपने लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम लिया है. वो गेंदबाज हैं वेस्टइंडीज के सुनील नरेन. नरेन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल में विराट के लिए मुश्किल पैदा करते हैं.
Virat Kohli picks the toughest bowlers to face:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 3, 2025
Test cricket - Jimmy Anderson.
ODIs - Malinga (Adil Rashid toughest spinner).
T20s - Sunil Narine.pic.twitter.com/xOC1h17xLD
वनडे में इस गेंदबाज का लिया नाम
विराट कोहली ने उस गेंदबाज का भी नाम लिया है जो वनडे क्रिकेट में उनके लिए मुश्किल खड़े करता रहा है. ये गेंदबाज हैं लसिथ मलिंगा. हालांकि श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान को विराट ने भी काफी मारा है. मलिंगा के अलावा विराट ने स्पिनर के रुप में आदिल रशिद का नाम लिया है. राशिद तो अभी खेल रहे हैं लेकिन मलिंगा क्रिकेट छोड़ चुके हैं. फिलहाल वे आईपीएल में एमआई के गेंदबाजी कोच हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ये गेंदबाज रहा मुश्किल
विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा मुश्किल दी है वे हैं जेम्स एंडरसन. एंडरसन भी संन्यास ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: Kagiso Rabada के बारे में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, इस वजह से छोड़ा GT का साथ
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टीमों को लगाातार मिल रही हार, अगले सीजन जा सकती है इन 3 कोचों की नौकरी