/newsnation/media/media_files/2025/05/03/BQ5c2BZUjJIOorCtosw4.jpg)
IPL 2025: Kagiso Rabada के बारे में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, इस वजह से छोड़ा GT का साथ (Social Media)
Kagiso Rabada: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा कगिसो रबाडा सीजन के कुछ शुरुआती मैच खेलकर साउथ अफ्रीका लौट गए थे. टीम मैनेजमेंट की तरफ से खबर आई थी कि रबाडा ने निजी कारण से आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला लिया है. उस समय यह भी कहा गया था कि वे जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं लेकिन टीम छोड़ने के एक माह बाद उनसे जुड़ी जो खबर आई है वो काफी हैरान करने वाली है. ये जानकारी खुद रबाडा ने दी है.
इस वजह से छोड़ा टीम का साथ
कगिसो रबाडा किसी निजी कारण की वजह से स्वदेश नहीं लौटे थे बल्कि ड्रग्स लेने की वजह से उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस खबर की जानकारी खुद उन्होंने साझा की है. रबाडा ने शनिवार को दिए एक बयान में कहा कि, 'उन्होंने एक ऐसी चीज का इस्तेमाल किया जो नियमों के खिलाफ थी. इस वजह से अस्थायी रूप से क्रिकेट से उन्हें दूर रहना होगा.' रबाडा अपने कृत्य से निराश हैं और इसके लिए अपने फैंस से भी उन्होंने माफी मांगी है.
क्या होती हैं मनोरंजक दवाएं?
रिक्रिएशनल दवाएं या मनोरंजक दवाएं ऐसी दवाएं या पदार्थ हैं, जिनका उपयोग मनोरंजन, आनंद, तनाव कम करने या नशे के लिए करते हैं. ये पदार्थ मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करते हैं, जिससे व्यक्ति को अस्थायी रूप से उत्साह, शांति, या अन्य संवेदनाएं महसूस हो सकती हैं. ये गैर कानूनी और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. रिक्रिएशनल दवाओं में भांग, गांजा आदि आता है जो हल्का नशा और सुकून देता है.
सिर्फ 2 मैच खेल पाए हैं
रबाडा ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 2 मैच खेले हैं और 2 विकेट लिए हैं. 2017 से लीग का हिस्सा रबाडा ने 82 मैचों में 119 विकेट लिए हैं. रबाडा को जीटी ने आईपीएल 2025 के लिए 10.75 करोड़ में खरीदा था.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा की स्लॉग स्वीप शॉट खरीदना चाहता हूं', हिटमैन का मुरीद हुआ ऑस्ट्रेलिया का विस्फोटक बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टीमों को लगाातार मिल रही हार, अगले सीजन जा सकती है इन 3 कोचों की नौकरी
ये भी पढ़ें-IPL 2025: पंजाब और लखनऊ के बीच होगी प्लेऑफ के लिए जंग, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी