/newsnation/media/media_files/2025/05/03/eUuR4Qeeyr96pJu2CDoT.jpg)
Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा की स्लॉग स्वीप शॉट खरीदना चाहता हूं', हिटमैन का मुरीद हुआ ऑस्ट्रेलिया का विस्फोटक बल्लेबाज (Social Media)
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखना एक सुखद एहसास होता है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोहित के पास किसी भी शॉट खेलने के लिए दूसरे बल्लेबाज से एक्सट्रा समय होता है. यही वजह है कि उनके बल्ले से निकला शॉट बेहद शानदार होता है और फैंस उसे एंजॉय करते हैं. लेकिन सिर्फ क्रिकेट फैंस ही रोहित की बल्लेबाजी या उनके शॉट के मुरीद नहीं हैं बल्कि विपक्षी टीमों के बल्लेबाज भी उनकी बल्लेबाजी एंजॉय करते हैं और उनकी तरह शॉट खेलना चाहते हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तो रोहित शर्मा के स्लॉग स्वीप को खरीदना चाहता है.
स्लॉग स्वीप खरीदना चाहता हूं
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के नाम से दुनिया के गेंदबाज आतंकित रहते हैं लेकिन हेड को रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पसंद है. अक्सर रोहित की प्रशंसा करने वाले हेड ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि, 'रोहित शर्मा बेस्ट स्लॉग स्वीप खेलते हैं. अगर मैं किसी से कोई शॉट खरीद सका तो वो रोहित शर्मा की स्लॉड स्वीप ही होगी.'
Travis Head said, "Rohit Sharma plays the best slog sweep. If I could buy a shot from someone, it'd be Rohit's slog sweeps". (Star Sports). pic.twitter.com/GH9eGpLUYn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 3, 2025
कैसे खेला जाता है स्लॉग स्वीप?
स्लॉग स्वीप खेलने के तरीके पर बात करें तो बल्लेबाज अपने घुटने पर बैठ जाता है और गेंद को पूरी ताकत के साथ लेग साइड में खेलता है. इस शॉट में टाइमिंग का बेहद अहम रोल है. टाइमिंग सही रही तो गेंद सीमा रेखा के बाहर भी जा सकती है. बाउंड्री तो जाती है. वहीं अगर टाइमिंग सही नहीं रही तो कैच भी उठ सकता है. रोहित ये शॉट बेहतरीन अंदाज में खेलते हैं.
रोहित के रहे हैं प्रशंसक
ट्रेविस हेड को मौजूदा समय का बेहतरीन ओपनर माना जाता है. हेड ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें किसी भी पिच पर किसी भी गेंदबाज को खेलने में परेशानी नहीं होती. भारत के खिलाफ तो वे बेहद खतरनाक साबित होते रहे हैं और वनडे विश्व कप (2023) और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2023) में ऑस्ट्रेलिया की जीत में उनकी अहम भूमिका रही है. लेकिन इसके बावजूद हेड रोहित की बैटिंग और उनके शॉट्स के हमेशा मुरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टीमों को लगाातार मिल रही हार, अगले सीजन जा सकती है इन 3 कोचों की नौकरी
ये भी पढ़ें-IPL 2025: GT vs SRH मैच में शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी लात? वायरल हुआ Video
ये भी पढ़ें-IPL 2025: RCB के पास इतिहास रचने का मौका, CSK को हराकर तो रच देगी इतिहास