/newsnation/media/media_files/2025/05/03/c3reLMaecpewYn3uywwN.jpg)
IPL 2025: GT vs SRH मैच में शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी लात? वायरल हुआ Video (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 51वां मैच जो गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद स्टेडियम में खेला इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 38 रनों से हराया, लेकिन गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अंपायर के साथ बहस की वजह से चर्चाओं आ गए हैं. SRH के खिलाफ इस मैच में एक नहीं बल्कि 2 बार गिल अंपायर के फैसले से नाशुख दिखे और उनकी बहस भी हुई, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब इसी बीच शुभमन गिल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को लात मारते नजर आ रहे हैं.
GT vs SRH मैच में अंपायर से भिड़े शुभमन गिल
शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं इस दौरान गिल रनआउट हुए तो वो थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे. इसके बाद जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तब भी दिल फील्ड अंपायर साथ बहस करने लगे. दरअसल SRH के पारी के 14वें ओवर में अभिषेक शर्मा के खिलाफ गुजरात ने LBW की अपील की, लेकिन फिर DRS लेने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया. इसके बाद फिर काफी समय तक शुभमन गिल गुस्से में फील्ड अंपायर के साथ बहस करते नजर आए.
अभिषेक शर्मा को शुभमन गिल ने मारी लात?
इसके अलावा शुभमन गिल का एक और वीडिये सामने आया है, जिसमें SRH के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा टाइम आउट ब्रेक के दौरान मैदान पर बैठकर पानी पी रहे थे, तभी गिल उनके पास तेजी से आते हैं और धीरे से लात मारते हैं और चले जाते हैं. हालांकि इस दौरान गिल मुस्कुराते नजर आ रहे हैं, जिससे देख पता चलता है कि शुभमन दिल अभिषेक के साथ मजाक कर रहे हैं. बता दें कि जब गिल अंपायर के साथ बहस कर रहे थे तब अभिषेक ने उन्हें शांत करने की कोशिश की थी.
Subman Gill and Abhishek Sharma Funny moments #Abhishek#GTvsSRH#Gillpic.twitter.com/dcahauyeO6
— The KALKI 🗡️ (@TheKalkispeaks) May 2, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास इतिहास रचने का मौका, CSK को हराकर तो रच देगी इतिहास
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ धोनी बना सकते हैं महारिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया है ये कारनामा