/newsnation/media/media_files/2025/05/03/L6gpj4AwBt09IKbGC7mN.jpg)
Krunal Pandya: 'क्रुणाल पांड्या कप्तानी मैटेरियल हैं, टीमें उन्हें क्यों सीरियसली नहीं लेती', पूर्व भारतीय कप्तान का बयान (Social Media)
Krunal Pandya: स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा हैं. आरसीबी के लिए वे इस सीजन में चैंपियन खिलाड़ी साबित हुए हैं. क्रुणाल ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम की सफलता में बड़ा योगदान दिया है. पांड्या लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा हैं. अब उनको लेकर टीम इंडिया के एक पूर्व कप्तान ने बड़ा दिया है.
क्रुणाल पांड्या कप्तानी मैटेरियल हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने क्रुणाल पांड्या की जमकर तारीफ की है और उन्हें कप्तानी का लिए योग्य बताया है. उन्होंने कहा, 'क्रुणाल पंड्या एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण में योगदान देते हुए वे हर पल खेल में बने रहते हैं. कोई भी उन्हें कप्तानी के लिए नहीं चुनता, लेकिन जिस तरह की सोच उनके पास है, उससे अक्सर नेतृत्व की भूमिका उनके लिए उपयुक्त होती है.' बता दें कि केएल राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल कुछ मैचों में एलएसजी की कप्तानी कर चुके हैं.
Sunil Gavaskar said "Krunal Pandya is an outstanding cricketer. Batting, bowling, fielding - he is in the game every single moment - No body considers him for captaincy but with the kind of thinking that he has, often that leadership role will suit him well". [Star Sports] pic.twitter.com/kgaBsMNJuK
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 3, 2025
आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन
क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल 2025 में 10 मैचों की 5 पारियों में 97 रन बनाए हैं. इसमें डीसी के खिलाफ उन्होंने नाबाद 73 रन की पारी खेली थी और आरसीबी को मुश्किल से निकालते हुए जीत दिलाई थी. इसके अलावा वे 10 मैचों में 13 विकेट भी ले चुके हैं. इस तरह बतौर ऑलराउंडर आरसीबी के लिए क्रुणाल अहम और मैच विनर साबित हुए हैं.
आईपीएल करियर पर नजर
2016 से लेकर 2025 में ये खबर लिखे जाने तक क्रुणाल ने 137 मैच खेले हैं जिसमें 2 अर्धशतक लगाते हुए 1744 रन उन्होंने बनाए हैं. इसके अलावा 89 विकेट उन्होंने झटके हैं. 34 साल के क्रुणाल 2016 से 2021 तक एमआई, 2022 से 2024 तक एलएसजी के हिस्सा रहे. 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने खरीदा था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: GT vs SRH मैच में शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी लात? वायरल हुआ Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के पास इतिहास रचने का मौका, CSK को हराकर तो रच देगी इतिहास
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ धोनी बना सकते हैं महारिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया है ये कारनामा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने को बिल्कुल तैयार हैं ये 3 टीमें, RCB सहित ये 2 नाम शामिल