IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना तीसरा और लास्ट लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, एक बार फिर सभी की नजरें रन मशीन विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि कीवी टीम के खिलाफ उनके रिकॉर्ड्स कमाल के हैं.
कैसे हैं विराट कोहली के रिकॉर्ड?
रन मशीन विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी बनाई. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. कीवी टीम के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक कुल 31 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 58.75 के औसत और 95.70 की स्ट्राइक रेट से 1645 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान विराट सिर्फ 1 बार ही डक पर आउट हुए हैं. आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है.
300वां वनडे खेलेंगे Virat Kohli
रन मशीन के नाम से क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाने वाले विराट कोहली भारत के लिए 299 वनडे मैच खेल चुके हैं. यानी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह अपना 300वां वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. कोहली भारत के लिए इस माइलस्टोन को हासिल करने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
वनडे आंकड़े हैं शानदार
विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 299 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 93.42 की स्ट्राइक रेट और 58.2 के औसत से 14085 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 51 शतक और 73 अर्धशतक बनाए हैं. आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ ही विराट ने अपनी 51वीं वनडे और 82वीं इंटरनेशनल सेंचुरी बनाई.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगा भारत?
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारतीय ड्रेसिंग रूम में अचानक पहुंचे शिखर धवन, इस ऑलराउंडर को सौंपा 'बेस्ट फील्डर' मेडल
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 15 रन बनाते ही सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली, बना लेंगे ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मैंने वो पारी देखी थी, तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है,' वसीम अकरम ने युवा भारतीय खिलाड़ी की दिल खोलकर की तारीफ