IND vs PAK: 'मैंने वो पारी देखी थी, तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है,' वसीम अकरम ने युवा भारतीय खिलाड़ी की दिल खोलकर की तारीफ

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मैच के बाद दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने एक युवा भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
I saw that inning be focused Wasim Akram praises Abhishek Sharma After IND vs PAK

Wasim Akram (Image-X)

IND vs PAK:  भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांचक और बहुप्रतिक्षित मैच समाप्त हो चुका है लेकिन उसकी खबरेें अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों देशों के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थकते हैं. चाहें वो किसी भी देश का हो. भारत और पाकिस्तान मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी एक युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते देखा गया. 

Advertisment

फोकस रहना 

भारत और पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए देखा गया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में अकरम अभिषेक से कहते हैं, मैंने तुम्हारी वो शतकीय पारी देखी थी, बेहतरीन थी लेकिन तुम्हें अभी और आगे जाना है यहीं नहीं रुकना है. इसलिए फोकस रहो और ऐसे ही खेलते रहो. 

शोएब अख्तर ने भी की थी तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पाकिस्तान वाले मैच से पहले अभिषेक शर्मा से मिले थे. शोएब ने भी अभिषेक की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने अभिषेक को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि वे आने वाले समय में काफी आश्चर्यजनक कारनामा करने वाले हैं. 

इस पारी ने सबको बनाया मुरीद

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा था. इस पारी में अभिषेक ने 54 गेंद पर 13 छक्के लगाते हुए 135 रन की पारी खेली थी. टी 20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से ये सबसे बड़ी पारी है. इस पारी ने ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को उनका मुरीद बना लिया है. 

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए पहुंचे थे दुबई

अभिषेक शर्मा ने अबतक सिर्फ टी 20 में ही भारत के लिए डेब्यू किया है. वे वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का रोमांच हर एक क्रिकेट फैन महसूस करना चाहता है फिर अभिषेक तो क्रिकेटर ही हैं. इसलिए वे मैच देखने के लिए दुबई में मौजूद थे. अभिषेक के अलावा जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव आदि को भी मैच देखते हुए स्पॉट किया गया था. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की खास रणनीति, दिग्गज क्रिकेटर को सौंपी अहम जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगा भारत?

ये भी पढ़ें-  IND vs PAK: दलबदलू निकला पाकिस्तानी फैन, अपनी टीम को हारता देख किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो

 

cricket news in hindi champions trophy IND vs PAK abhishek sharma Wasim Akram
      
Advertisment