/newsnation/media/media_files/2025/02/24/dckV6FOnghGkg91733Py.jpg)
CSK appoints former India player as New Coach who played for RCB Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जिसके लिए सभी टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए एक दिग्गज खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. CSK को एक नया बॉलिंग कोच मिला है.
CSK ने श्रीराम को सौंपी अहम जिम्मेदारी
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए असिस्टेंट बॉलिंग कोच की घोषणा की है. फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीराम श्रीधरन को अपना नया असिस्टेंट बॉलिंग कोच चुना है. CSK में शामिल हुए इस दिग्गज के पास कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है.
वह इंटरनेशनल लेवल पर टीमों के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ काफी लंबे समय तक काम किया. इसके अलावा श्रीराम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ भी काम कर चुके हैं.
Say Yellove to our assistant bowling Coach Sriram Sridharan! 💛💪🏻
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 24, 2025
Brought up from the tracks of Chepauk to a packed portfolio of coaching tenures in Australia and Bangladesh, he embarks on this new
journey with the pride! 🦁🥳#WhistlePodu#Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/adrzPFnwlq
IPL में भी कोचिंग दे चुके हैं श्रीराम
श्रीधरन श्रीराम IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में नजर आने वाले हैं. इससे पहले भी वह 2 आईपीएल टीमों के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बतौर स्पिन कोच काम किया था. फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस दिग्गज को अपने साथ जोड़ा था और वह 2 सीजन LSG के साथ रहे.
23 मार्च को पहला मैच खेलेगी CSK
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपाक स्टेडियम पर खेला जाएगा. आपको बता दें, चेन्नई ने आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीती हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीमों में से है. चेन्नई के अलावा मुंबई ने भी 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं.
ये भी पढ़ें: Most Catches In IPL: आईपीएल में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच, टॉप-10 में है भारतीयों का राज