/newsnation/media/media_files/2025/02/24/oWw3Z9ioGlmuo3bXloUB.jpg)
pakistan-fan-switch-to-india-jersey when pakistan getting losing match against india video viral on social media Photograph: (social media)
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया और 8 साल पुराना बदला लिया. पाकिस्तान की हार के बाद उनके फैंस भी टीम से काफी नाराज हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेडियम में बैठा एक पाकिस्तानी फैन देखते ही देखते भारतीय फैन बन जाता है.
टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एक शानदार मैच खेला गया. जहां, अगर पाकिस्तान के पक्ष में कुछ रहा, तो वो सिर्फ टॉस था. टॉस जीतकर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद से तो उनकी टीम मैच में दिखी ही नहीं.
पहले भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान 241 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गया, फिर विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने 6 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की. जहां, भारत जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने को तैयार है, वहीं, पाकिस्तान की टीम पर तो टॉप-4 की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
पाकिस्तानी फैन ने बदली जर्सी
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए हजारों फैंस दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, मैच के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहने हुए कुछ फैंस एक साथ बैठे थे, लेकिन जब उन्होंने अपनी टीम को हारते देखा, तो उनमें से एक ने तुरंत पाकिस्तान की जर्सी के ऊपर भारत की जर्सी पहन ली. उसे ऐसा करता देख आस-पास के फैंस हंसने लगे.
पाकिस्तानी के फैन को हम लोगों ने भारत जर्सी पहना दिया ! #INDvsPAKlive#INDvsPAK#ViratKohli𓃵#viratpic.twitter.com/Mx1w0Ymhy7
— ANSHUL YADAV (@Anshulydv02) February 24, 2025
पाकिस्तानी फैंस का भड़का गुस्सा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बहुत खराब है. टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली थी और अब भारत से हारकर ये टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है और वह अपने ही खिलाड़ियों की आलोचना करते दिख रहे हैं.