/newsnation/media/media_files/2025/02/24/brWGKIS6Y2gY7XY6tYWE.jpg)
Champions Trophy 2025 Photograph: (social media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन मेजबान देश पर ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान को इस इवेंट में पहले न्यूजीलैंड ने हराया और फिर रविवार को भारत के हाथों मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी नजर रखनी होगी.
बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच पर टिकी होंगी पाकिस्तान की नजरें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों मिली हार के बाद अब पाकिस्तान की नजरें 24 फरवरी यानि आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर होगी. असल में, अगर इस मैच में कीवी टीम जीत दर्ज कर लेती है, तो पाकिस्तान पूरी तरह से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. वहीं, अगर इस मैच के रिजल्ट को पाकिस्तान के फेवर में लाना है, तो बांग्लादेश को न्यूजीलैंड पर एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. इसलिए आज के मैच से ही पाकिस्तान का फ्यूचर डिसाइड होगा.
Can New Zealand punch their ticket into the #ChampionsTrophy semi-finals or will Bangladesh keep their campaign alive? 🤔
— ICC (@ICC) February 24, 2025
How to watch 👉 https://t.co/S0poKnwS4ppic.twitter.com/nWAx8CKFF3
पाकिस्तान को भी जीतना होगा अगला मैच
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में अगर नतीजा पाकिस्तान के हक में आता है. तो उसके बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को 27 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी. वरना, डिफेंडिंग चैंपियन इस बार सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगी.
भारत के हाथों मिली हार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक का सफर काफी निराशाजनक रहा है. पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली और फिर दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हराया. आपको बता दें, रविवार को भारत-पाक के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों का टारगेट सेट किया था, जहां भारत ने बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल किया और सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ाया.
ये भी पढ़ें:IND vs PAK: 'वो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं', शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस बैट्समैन को बताया बेस्ट