IND vs PAK: भारत से हारने के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, यहां समझें समीकरण

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते अब मोहम्मद रिजवान की टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pakistan cricket team champions trophy 2025

pakistan cricket team champions trophy 2025 Photograph: (social media)

IND vs PAKचैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हालत बदहाल हो गई है. पहले बांग्लादेश और फिर भारत के हाथों मोहम्मद रिजवान की टीम को हार का सामना करना पड़ा. लगातार 2 मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. लेकिन, आइए हम आपको उस समीकरण के बारे में बताते हैं, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम अभी भी टॉप-4 में पहुंच सकती है.

Advertisment

कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?

इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचना अब आसान नहीं रहा है. मगर, अभी भी ये टीम पूरी तरह से इस रेस से बाहर नहीं हुई है. आइए आपको समीकरण के बारे में बताते हैं, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है.

सबसे पहले तो 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर पाकिस्तान की नजर होगी. यहां रिजवान एंड कंपनी को उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश कीवी टीम को बड़े अंतर से हरा दे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. अगर, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो ना केवल हर हाल में ये मैच जीतना होगा बल्कि बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. वरना, सब किए कराए पर पानी फिर जाएगा.

वहीं, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मुकाबला खेलना है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम को अपने पड़ोसी देश से उम्मीद करनी होगी की वह न्यूजीलैंड को हरा दें, ताकि पाक के टॉप-4 में पहुंचने का मौका बन सके.

29 साल बाद पाकिस्तान को मिली है मेजबानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. 29 सालों बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल से बाहर हो जाता है, तो वाकई ये उसके लिए शर्मिंदगी की बात होगी. आपको बता दें, अपने पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जहां कीवी टीम ने पाक को 60 रन से हराया था. फिर रविवार को भारत ने पाक को 6 विकेट से मात दी. इस तरह अब तक मेजबान देश की टीम टूर्नामेंट में जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है.

IND vs PAK: Virat Kohli के शतक पर WIFE अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल, ऐसे लुटाया प्यार

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'हमसे मैच छीन लिया', भारत से हारने के बाद विराट की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए कप्तान रिजवान

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'वो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं', शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस बैट्समैन को बताया बेस्ट

Champions Trophy 2025 IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi
      
Advertisment