/newsnation/media/media_files/2025/02/23/LrlNBEybXDvscQf7aMiz.jpg)
anushka sharma story virat kohli Photograph: (social media)
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी आई, जिसने सभी को रोमांचित कर दिया. विराट के शतक के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर प्यार लुटाते हुए स्टोरी शेयर की है, जो हर तरफ छाई हुई है.
अनुष्का शर्मा ने शेयर इंस्टा स्टोरी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान उनके सामने हो, तो बल्ला चलता ही जाता है. रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाकर ना केवल भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया बल्कि 456 दिनों के बाद वनडे फॉर्मेट में शतक आया है.
इसके बाद से सोशल मीडिया पर कोहली के लिए पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है. इसी बीच उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें विराट की फोटो के साथ उन्होंने हार्ट की इमोजी भी लगाई और प्यार लुटाया. आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अनुष्का शर्मा विराट के साथ दुबई नहीं गई हैं.
Anushka sharma Insta story pic.twitter.com/Uv6QkDakHl
— Sonam Gupta (@SonamGupta007) February 23, 2025
विराट कोहली का कमाल
पाकिस्तान सामने हो और आईसीसी टूर्नामेंट का मंच हो... तो विराट कोहली के बल्ले से रन आते ही हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर ये बात साबित हो गई, जब कोहली के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक आया. कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे. आपको बता दें, ये रन मशीन का 51वां वनडे और 82वां इंटरनेशनल शतक रहा.
इस शतकीय पारी के लिए विराट प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला और वह आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 5 बार पाक के खिलाफ MOM अवॉर्ड जीता है, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 3 बार इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया.
51st ODI Century 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohlipic.twitter.com/soSfEBiiWk
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'हमसे मैच छीन लिया', भारत से हारने के बाद विराट की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए कप्तान रिजवान
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'वो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं', शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस बैट्समैन को बताया बेस्ट