IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को टीम इंडिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अब पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल हो चुका है. भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ किए बिना रह नहीं पाए.
क्या बोले मोहम्मद रिजवान?
इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कमाल का खेल दिखाया और जीत हासिल की. भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने गेम से सभी का दिल जीत लिया है, जिसमें कहीं ना कहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम की कमियों पर बात की और साथ ही विराट कोहली -शुभमन गिल की तारीफ भी की.
मोहम्मद रिजवान ने कहा, 'हमने टॉस जीता, लेकिन हमें टॉस का फायदा नहीं मिला. उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी बॉलिंग की. मैं और सऊद शकील, हम इसे डीप ले जाना चाहते थे, लेकिन खराब शॉट सिलेक्शन के चलते ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया. जब भी आप हारते हैं तो ये तय हो जाता है कि आपने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. कोहली और गिल ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और हमने मैच छीन लिया. हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा. इस मैच में हमने कई गलतियां कीं.'
पाकिस्तान पर मंडराया सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब है. पहले मैच में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और अब भारत ने भी पाकिस्तान को हरा दिया. नतीजन, अंक तालिका में ग्रुप-ए में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. अब चूंकि, पाक 2 मैच हार चुकी है, तो उसके लिए अगले दौर तक यानी सेमीफाइनल तक पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है. बता दें, पाकिस्तान अपना तीसरा और आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेलेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'वो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं', शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस बल्लेबाज को बताया बेस्ट