/newsnation/media/media_files/2025/02/24/dMlNBhNSXEkEBEl25c9N.jpg)
virat kohli can leave behind sourav-ganguly after making 15 runs in champions trophy 2025 Photograph: (social media)
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर ना केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए. अब कोहली के निशाने पर सौरव गांगुली का एक बड़ा रिकॉर्ड है, जिसे वह सिर्फ 15 रन बनाकर अपने नाम कर लेंगे.
Virat Kohli का चैंपियंस ट्रॉफी में आया पहला शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की और इस टूर्नामेंट में पहला शतक लगाया. 2009 से चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे विराट ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें 93 के औसत और 90.16 की स्ट्राइक रेट से 651 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohlipic.twitter.com/vuBuKtWW06
सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए 15 रन
विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बनाएं ऐसा कम ही देखने को मिलता है. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही विराट के चैंपियंस ट्रॉफी में 651 रन हो गए हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है. द्रविड़ ने चैंपियंस ट्रॉफी में 19 मैच खेलकर 627 रन बनाए थे.
अब रन मशीन के सामने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड है. जी हां, यदि विराट अगले मैच में 15 रन बना लेते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में दादा को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले गए 13 मैचों में 665 रन बनाए थे. बताते चलें, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शिखर धवन भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 101.59 की स्ट्राइक रेट और 77.88 के औसत से 701 रन बनाए हैं.
2 मार्च को टीम इंडिया खेलेगी अगला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. अब तक इस टूर्नामेंट में भारत ने बैक टू बैक 2 मैच जीते हैं. पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के काफी नजदीक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगा भारत?