/newsnation/media/media_files/2025/02/24/6loxUPav9ulgVfNJgtsd.jpg)
shikhar dhawan ind vs pak Photograph: (social media)
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा कायम है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया. इस मैच के खत्म होने के बाद मिस्टर आईसीसी के नाम से मशहूर शिखर धवन भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और उन्होंने बेस्ट फील्डर मेडल दिया. तो आइए आपको बताते हैं ये मेडल किसे मिला?
किसे मिला बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड?
पाकिस्तान के साथ खेले गए हाईवोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. इस मैच के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाया गया. दरअसल, पाकिस्तान के साथ रविवार को खेले गए इस मैच में अक्षर पटेल ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए डारयेक्ट हिट से इमाम उल हक को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
मैच के 10वें ओवर में कुलदीप यादव की दूसरी गेंद को इमाम उल हक ने मिड ऑन की ओर धकेला और वह सिंगल के लिए दौड़े. लेकिन अक्षर ने बॉल तुरंत कलैक्ट की और उसे डायरेक्ट स्टंप पर दे मारा. इस तरह अक्षर की सटीक डायरेक्ट हिट के चलते इमाम सिर्फ 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए और अपनी इस बेहतरीन फील्डिंग के लिए अक्षर को बेस्ट फील्डिंग मेडल मिला.
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 | #PAKvIND
— BCCI (@BCCI) February 24, 2025
A man with a golden bat and a golden heart 🤗
When ‘Mr. ICC’ turned up in #TeamIndia’s dressing room to present the fielding medal 😎
WATCH 🎥🔽 #ChampionsTrophyhttps://t.co/k2kXs5CSRG
अक्षर पटेल का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने अपने स्पेल के 10 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 49 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इसके अलावा अक्षर तब मैदान पर थे, जब विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया और भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. अक्षर ने 4 गेंदों पर 3 रन की नाबाद पारी खेली.
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने टीम इंडिया के सामने 242 रनों का लक्ष्य तय किया. पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज की. अब भारत अपना अगला और तीसरा लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगा भारत?
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: दलबदलू निकला पाकिस्तानी फैन, अपनी टीम को हारता देख किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो