विराट कोहली की इस हरकत से निराश हुए अजीत अगरकर, वर्ल्ड कप 2027 में खेलना मुश्किल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विराट से उनके वनडे भविष्य को लेकर बातचीत करना चाही लेकिन बल्लेबाज की ओर से चुप्पी साध ली गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विराट से उनके वनडे भविष्य को लेकर बातचीत करना चाही लेकिन बल्लेबाज की ओर से चुप्पी साध ली गई.

author-image
Mohit Kumar
New Update
विराट कोहली की इस हरकत से निराश हुए अजीत अगरकर

विराट कोहली की इस हरकत से निराश हुए अजीत अगरकर Photograph: (Source - Google/Internet)

Virat Kohli vs Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए अगला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल में सक्रिय हैं. ऐसे में उनका टारगेट विश्वकप 2027 (World Cup 2027) जीतना है, लेकिन ताजा हालातों के अनुसार उनका यह सपना टूट सकता है. क्योंकि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उनकी चुप्पी से निराश हैं, ऐसा एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है. 

Advertisment

विराट कोहली से निराश हुए अजीत अगरकर 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया-ए और इंडिया-ए के बीच अभी 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे भी होंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि विराट कोहली वनडे शृंखला में खेलें ताकि उन्हें अभ्यास करने का मौका मिला. लेकिन जब बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया तो विराट का नाम उसमें नहीं था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विराट से उनके वनडे भविष्य को लेकर बातचीत करना चाही लेकिन बल्लेबाज की ओर से चुप्पी साध ली गई. 

इंग्लैंड में हैं विराट कोहली 

बता दें कि विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में रह रहे हैं, ऐसे में बीसीसीआई को उनसे सीधे तौर से संपर्क साधने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब कोहली ने जिस तरह से उनके वनडे भविष्य की चर्चा पर चुप्पी साधी हुई है उसने अजीत अगरकर को निराश कर दिया है. जिसके कारण अब 37 वर्षीय बल्लेबाज का 2 साल बाद होने वाला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल नजर आता है. एक सूत्र ने बताया कि अगरकर समझ नहीं पा रहे हैं कि विराट के भीतर क्या चल रहा है. 

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज हो सकती है आखिरी 

जून में खबर आई थी कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वनडे सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आखिरी साबित हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इसी सीरीज में नया कप्तान भी चुन सकता है जिसके लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का नाम सबसे आगे चल रहा है. अगर ऐसा हुआ तो विराट और रोहित दोनों वर्ल्ड कप 2027 में नहीं नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: पॉइंट्स टेबल में बराबर अंकों पर भारत-पाकिस्तान, जानिए कौन नंबर-1, ये टीम हुई बाहर

यह भी पढ़ें - IND vs BAN Pitch Report: सुपर-4 में भारत-बांग्लादेश की टक्कर, जानिए पिच पर किसका होगा बोलबाला

यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने इस विदेशी टीम से खेलने का किया फैसला, इस दिन मैदान पर आएंगे नजर

Sports News Hindi Cricket News Hindi world cup 2027 Rohit Sharma ajit agarkar Virat Kohli
Advertisment