Asia Cup 2025: पॉइंट्स टेबल में बराबर अंकों पर भारत-पाकिस्तान, जानिए कौन नंबर-1, ये टीम हुई बाहर

एशिया कप 2025 में बीते मंगलवार पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत हुई. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाक टीम ने सुपर-4 चरण की अपनी पहली जीत हासिल की.

एशिया कप 2025 में बीते मंगलवार पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत हुई. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाक टीम ने सुपर-4 चरण की अपनी पहली जीत हासिल की.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Asia Cup 2025 पॉइंट्स टेबल में बराबर अंकों पर भारत-पाकिस्तान

Asia Cup 2025 पॉइंट्स टेबल में बराबर अंकों पर भारत-पाकिस्तान Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 में बीते मंगलवार पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत हुई. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाक टीम ने सुपर-4 चरण की अपनी पहली जीत हासिल की. सलमान अली आगा की टीम ने टॉस जीतकर विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जहां उन्होंने 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 2 ओवर और 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. उनकी इस जीत के बाद एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल की तस्वीर बदल चुकी है. 

Advertisment

टॉप-2 में पाकिस्तान 

श्रीलंका को मात देकर पाकिस्तान अब 2 अंक और 0.226 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर आ चुका है. इससे पहले बांग्लादेश इस पोजीशन पर था, उनके भी 2 ही अंक है लेकिन 0.121 का नेट रनरेट होने के चलते उन्हें नीचे लुढ़कना पड़ा. नंबर-1 पर भारत विराजमान है. पाकिस्तान के खिलाफ 7 गेंद और 6 विकेट शेष रहते मैच जीतने के कारण टीम इंडिया का नेट रनरेट 0.689 का है जो सबसे ज्यादा है. 

श्रीलंका हुआ एशिया कप 2025 से बाहर 

लीग स्टेज के बाद फाइनल में जाने का सबसे बड़ा दावेदार श्रीलंका नजर आ रहा था लेकिन सुपर-4 में उनका जलवा देखने को नहीं मिला. टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवा दिए जिसका खामियाजा उन्हें अब टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकाना पड़ा है. श्रीलंका को पहले बांग्लादेश ने 4 विकेट से मात दी थी तो वहीं अब पाकिस्तान ने 5 विकेट से हरा दिया. एशिया कप 2025 से बाहर होने वाली श्रीलंका अब 5वीं टीम बन चुकी है, टूर्नामेंट 8 टीमों के साथ शुरू हुआ था. 

पाकिस्तान ने 5 विकेट से दी श्रीलंका को मात 

बात की जाए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (PAK vs SL) मुकाबले की तो, इस मैच में पाक गेंदबाजों ने शुरुआत में ही विरोधी टीम पर शिकंजा कस लिया था. 58 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी. पाथुम निसंका(8), कुसल मेंडिस(0), कुसल परेरा(15) और चरित असलंका(20) फ्लॉप हुए. कमिंडु मेंडिस ने 44 गेंदों में 50 रन बनाकर श्रीलंका को 133 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने क्रमश: 32* और 38* रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज पार कराई. 

यह भी पढ़ें - PAK vs SL: मोहम्मद नवाज-हुसैन तलत की तूफानी पारी, श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने Asia Cup 2025 में खुद को रखा जीवित

यह भी पढ़ें - Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की अब टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल, कप्तानी छोड़ने के बाद सामने आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें - AUS vs ENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले कर दिया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs PAK Cricket News Hindi Sports News Hindi Asia Cup 2025 pak vs sl
Advertisment