/newsnation/media/media_files/2025/09/24/r-ashwin-bbl-2025-09-24-09-57-32.png)
विदेशी टीम से खेलेंगे आर अश्विन Photograph: (Source - Social Media)
R Ashwin in BBL: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) संन्यास के बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार वह भारतीय टीम या इंडियन प्रीमियर लीग नहीं बल्कि विदेशी टीम से खेलते हुए दिखेंगे. आज यानि 24 सितंबर को खबर आई है कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगे. अब उनका करार किस टीम के साथ हुआ है, आइए आपको बताते हैं.
इस टीम से खेलेंगे आर अश्विन
18 अगस्त को आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद उनकी विदेशी लीग में भागीदारी को लेकर खबरें तेज हो गई थी. दक्षिण अफ्रीका टी20 से लेकर ILT20 लीग में उनके खेलने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब 24 सितंबर को आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर अश्विन ने बिग बैश लीग (Big Bash League) की टीम सिडनी थंडर (Sydney Thunders) से करार किया है. अब ये करार कितने में हुआ है इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है.
इस दिन मैदान पर आएंगे नजर
अब सवाल है कि आर अश्विन किस दिन मैदान पर नजर आ सकते हैं. बिग बैश लीग (BBL 2025) के आगामी सीजन का शेड्यूल आ चुका है, जिसके अनुसार पहला मैच पर्थ स्कोरचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच 14 दिसंबर को खेला जाएगा, वहीं अश्विन की टीम सिडनी ठंडर अपना पहला मैच हॉबार्ट हरिकेन्स के साथ 16 दिसंबर को खेलने वाली है. यानि भारतीय सुपरस्टार इसी दिन मैदान पर नजर आ सकते हैं बशर्ते उन्हें प्लेइंग-XI में जगह मिल जाए.
आर अश्विन का सुनहरा करियर
बता दें कि आर अश्विन ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था फिर पिछले महीने यानि अगस्त की 27 तारीख को आईपीएल को भी अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल खेले. जिसमें उन्होंने क्रमश: 537, 156 और 72 विकेट हासिल किये. आईपीएल में उन्होंने 221 मैचों में 187 बल्लेबाजों को आउट किया.
यह भी पढ़ें - ICC ने USA टीम को किया सस्पेंड, इस वजह से उठाया बड़ा कदम
यह भी पढ़ें - IND vs BAN Head to Head: क्या भारत को टक्कर दे पाएगा बांग्लादेश, हेड टू हेड रिकॉर्ड ने की तस्वीर साफ
यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: पॉइंट्स टेबल में बराबर अंकों पर भारत-पाकिस्तान, जानिए कौन नंबर-1, ये टीम हुई बाहर