/newsnation/media/media_files/2025/09/24/ind-vs-ban-head-to-head-records-2025-09-24-09-24-05.png)
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच आज, देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs BAN Head to Head: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानि 24 सितंबर को ही टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल का टिकट हासिल कर सकती है. लेकिन क्या वाकई में यह इतना आसान होने वाला है? ये सवाल इसीलिए है क्योंकि भारत के सामने बांग्लादेश है जो सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला जीतकर उतरने वाला है. दोनों टीमें अंक तालिका में 2-2 अंकों के साथ बैठी हुई है. आज जो जीता उसका फाइनल का टिकट लगभग कंफर्म हो जाएगा. तो आइए आंकड़ों के हिसाब से देख लेते हैं किसमें कितना दम है.
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पहली बार भारत बनाम बांग्लादेश मैच होने वाला है, दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में थी. अब दोनों टीमें इस मुकाबले में कैसा खेल दिखाएगी ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बांग्लादेश भारत के आगे कहीं नहीं टिकता. दोनों टीमें टी20 के इतिहास में 17 बार आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें से 16 बार टीम इंडिया को जीत मिली है. यानि सिर्फ एक बार बांग्लादेश ने टीम को हराया है. ये फासला दोनों टीमों के बीच अंतर की गवाही देता है.
दोनों टीमों में से कौन साबित हो सकता है मैच विनर
भारत - कुलदीप यादव
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है ऐसे में कुलदीप यादव टीम इंडिया के मुख्य हथियार हो सकते हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 में 4 मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किये हैं. टीम इंडिया के पास वरुण चक्रवर्ती भी है, लेकिन इस टूर्नामेंट में वह अबतक अच्छी लय में नहीं दिखे हैं.
बांग्लादेश - मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान उनके मैच विनर साबित हो सकते हैं. दुबई की धीमी पिच पर रहमान के वेरीऐशन बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. उनकी धीमी गति की गेंद कारगर साबित हो सकती है. एशिया कप 2025 में उनका ये पैंतरा चला भी है इसी केक चलते वह 4 मैचों में 7 विकेट चटकाने में कामयाब हो पाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश - सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
यह भी पढ़ें - AUS vs ENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले कर दिया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें - Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की अब टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल, कप्तानी छोड़ने के बाद सामने आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें - ICC ने USA टीम को किया सस्पेंड, इस वजह से उठाया बड़ा कदम