ICC ने USA टीम को किया सस्पेंड, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

आईसीसी की ओर से इस मामले पर आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें यूएसए क्रिकेट को सस्पेंड करने की पूरी जानकारी दी गई है. हालांकि इसका असर खिलाड़ियों पर नहीं पड़ेगा.

आईसीसी की ओर से इस मामले पर आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें यूएसए क्रिकेट को सस्पेंड करने की पूरी जानकारी दी गई है. हालांकि इसका असर खिलाड़ियों पर नहीं पड़ेगा.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ICC ने USA टीम को किया सस्पेंड

ICC ने USA टीम को किया सस्पेंड Photograph: (Source - Google/Internet)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी की ओर से यूएसए क्रिकेट को बड़ा झटका दिया जा चुका है.अमेरिकी क्रिकेट लगातार विश्व में क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधि कर रहा था. जिसके कारण उन्हें 24 सितंबर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एक लंबी समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. यूएसए क्रिकेट के द्वारा बार-बार नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर यह फैसला किया गया है. 

Advertisment

इस वजह से यूएसए क्रिकेट हुआ बैन 

आईसीसी की ओर से इस मामले पर आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें यूएसए क्रिकेट को सस्पेंड करने की पूरी जानकारी दी गई है. इसके अनुसार यूएसए क्रिकेट लगातार आईसीसी संविधान के तहत तय की गई जिम्मेदारी को निभा नहीं रहा था. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय खेल संगठन का शासन ढांचा नहीं अपनाना, यूएस ओलंपिक और पैरालिम्पिक कमेटी के साथ प्रगति नहीं करना शामिल है. इसके अलावा बोर्ड की ओर से क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा था. 

क्या खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर?

गौरतलब है कि बोर्ड पर हुए इस एक्शन से खिलाड़ियों पर कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है. परिषद ने साफ किया है कि यूएसए टीम को आईसीसी की प्रतियोगिता में भाग लेने से कोई रोक नहीं होगी. आईसीसी और उसमें मौजूद प्रतिनिधि अब अस्थायी रूप से अमेरिका की राष्ट्रीय टीम को समर्थन देंगे और देख-रेख भी करेंगे. इसके अलावा आईसीसी ने एक समिति भी बनाई है जो यूएसए क्रिकेट को अपनी सदस्यता वापस लेने के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगी. 

पाकिस्तान को मात देकर चर्चा आई यूएसए टीम 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए टीम ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था. उन्हें भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में रखा गया था. टीम इंडिया को तो उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन पाकिस्तान को मात दे दी थी. पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे, यूएसए ने भी इतने ही रन बनाकर मैच टाई किया फिर सुपर ओवर में रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी. इस टीम के कप्तान भारतीय मूल के मोनांक पटेल थे. 

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: पॉइंट्स टेबल में बराबर अंकों पर भारत-पाकिस्तान, जानिए कौन नंबर-1, ये टीम हुई बाहर

यह भी पढ़ें - Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की अब टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल, कप्तानी छोड़ने के बाद सामने आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें - AUS vs ENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले कर दिया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Cricket News Hindi Sports News Hindi ICC
Advertisment