/newsnation/media/media_files/2025/09/24/ind-vs-ban-pitch-report-asia-cup-2025-2025-09-24-08-52-52.png)
IND vs BAN - दुबई की पिच पर किसका होगा बोलबाला Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs BAN Pitch Report: एशिया कप 2025 में आज यानि 24 सितंबर को टीम इंडिया बेहद जरूरी मुकाबला खेलने वाली है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से मुकाबला होने वाला है, दोनों टीमें फिलहाल 2-2 अंकों के साथ फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई है. भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 के मैच में मात दी तो वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया. अब 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है. इससे पहले जानते हैं कि इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
कुछ ऐसा रंग दिखाएगी दुबई की पिच
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह एशिया कप 2025 का 8वां मुकाबला होने वाला है. अमूमन दुबई का विकेट धीमा खेलता है बल्ले पर गेंद रुक कर आती है. कुछ ऐसा ही भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भी देखने को मुकाबले में देखने को मिल सकता है. 8 मैच पहले ही खेले जा चुके हैं तो पिच पर क्रैक अधिक देखने को मिल सकते हैं जो स्पिन के मददगार होंगे. लेकिन नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग प्राप्त हो सकता है. पावरप्ले के बाद स्पिनर खेल में कब्जा कर सकते हैं.
कितना बन सकता है स्कोर
भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद कम नजर आती है. अबतक एशिया कप 2025 में देखा गया है कि दुबई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम औसतन 140/150 ही बना पा रही है. 180+ विनिंग टोटल माना जा सकता है, लेकिन दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम को मैदान पर ओस आने से फायदा भी मिल सकता है. लिहाजा आज रात को जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने के बारे में विचार करेगी.
IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों का दल
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव.
बांग्लादेश - शमीम हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (कप्तान), रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीद हसन, परवेज हुसैन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली.
यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: पॉइंट्स टेबल में बराबर अंकों पर भारत-पाकिस्तान, जानिए कौन नंबर-1, ये टीम हुई बाहर
यह भी पढ़ें - ICC ने USA टीम को किया सस्पेंड, इस वजह से उठाया बड़ा कदम
यह भी पढ़ें - AUS vs ENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले कर दिया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी