IND vs ENG: नागपुर में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को डेब्यू तो 2 दिग्गजों का कटा पत्ता

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय टीम ने 2 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है. वहीं 2 दिग्गजों को टीम से बाहर रखा गया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय टीम ने 2 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है. वहीं 2 दिग्गजों को टीम से बाहर रखा गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli

IND vs ENG: नागपुर में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को डेब्यू तो 2 दिग्गजों का कटा पत्ता (Image Source- Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच के लिए जब भारत की प्लेइंग XI की घोषणा हुई तो क्रिकेट फैंस थोड़ा हैरान हो गए. 2 युवा खिलाड़ी जहां इस मैच से अपने वनडे करियर का आगाज कर रहे हैं वहीं दो दिग्गज प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisment

2 युवा खिलाड़ी कर रहे डेब्यू 

टेस्ट और टी 20 के बाद बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को वनडे में भी डेब्यू मिल गई है.  जायसवाल इस मैच में रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी वनडे डेब्यू का मौका दिया गया है. उनके लिए अर्शदीप सिंह को मैच से बाहर रखा गया है. राणा मोहम्मद शमी के साथ भारतीय पैस अटैक को संभालेंगे.

2 दिग्गज हुए बाहर 

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नागपुर में भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक के विराट के दाहिने घुटने में दर्द है. इस वजह से उन्हें दौड़ने में परेशानी और यही वजह उनके मैच से बाहर रहने की है. वहीं ऋषभ पंत का पिछले कुछ समय में बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इस वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. उनकी जगह केएल राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे. संभव है चैंपियंस ट्रॉफी में भी विकेट के पीछे हमें राहुल ही दिखें.

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी  

ये भी पढ़ें-  Marcus Stoinis: मार्कस स्टोइनिस ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड का थे हिस्सा

ये भी पढ़ें-  SA20: 'एज इज जस्ट ए नंबर', 45 साल के गेंदबाज की गेंद पर 40 साल के फिल्डर ने हवा में उड़ते हुए लपका कैच

ये भी पढ़ें-  Yashasvi Jaiswal: 'IPL ने मेरी काफी मदद की,' यशस्वी ने खोला पावर हिटिंग बैटिंग का राज

Rishabh Pant Virat Kohli cricket news in hindi ind-vs-eng Yashasvi Jaiswal Harshit Rana IND vs ENG 1st ODI
      
Advertisment