Marcus Stoinis: मार्कस स्टोइनिस ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड का थे हिस्सा

Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा रहे मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा रहे मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
Marcus Stoinis announces ODI retirement

Marcus Stoinis (Image- Social Media)

Marcus Stoinis announces ODI retirement:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़े बड़े झटके लगने का दौर जारी है. कप्तान पैट कमिंस की इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर रहने की पूरी संभावना है. जोश हेजलवुड भी इंजर्ड हैं. इन झटकों से निपटने की तैयारी में लगी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने दिया है. स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी है. 

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे

मार्कस स्टोइनिस की गिनती ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. वे चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड का हिस्सा थे. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी की स्थिति में  उनकी भूमिका ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होने वाली थी लेकिन उनका अचानक संन्यास लेना टीम के लिए बड़ा झटका है और फिलहाल इसकी भरपाई असंभव है.  

क्यों लिया ये फैसला?

वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए स्टोइनिस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है. उच्चतम स्तर पर अपने देश की तरफ से खेलना ऐसा रोमांच है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. संन्यास का फैसला आसान नहीं था लेकिन मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है. मैं मुझे समर्थन करने वाले सभी की सराहना करता हूं. 

गलत समय पर लिया गया फैसला 

निश्चित रुप से मार्कस स्टोइनिस टी 20 फॉर्मेट के एक बड़े और व्यस्त खिलाड़ी हैं और उनके लिए इस फॉर्मेट में अवसर की कमी नहीं है लेकिन वनडे क्रिकेट से संन्यास का उनका फैसला गलत समय पर आया है. वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये निर्णय ले सकते थे.

ऐसा रहा है करियर 

35 साल के स्टोइनिस ने 2015 में वनडे करियर की शुरुआत की थी. 71 वनडे में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1495 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 48 विकेट झटके हैं.  इसके अलावा 74 वनडे में 5 अर्धशतक लगाते हुए 1245 रन बनाते हुए 45 विकेट उन्होंने लिए हैं. स्टोइनिस को अबतक टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें-  SA20: 'एज इज जस्ट ए नंबर', 45 साल के गेंदबाज की गेंद पर 40 साल के फिल्डर ने हवा में उड़ते हुए लपका कैच

ये भी पढ़ें-  Yashasvi Jaiswal: 'IPL ने मेरी काफी मदद की,' यशस्वी ने खोला पावर हिटिंग बैटिंग का राज

Champions Trophy 2025 Australia Cricket Team marcus stoinis Marcus Stoinis ODI retirement
      
Advertisment