/newsnation/media/media_files/2025/02/06/SgCl7dOpt8WDXEhOCkNu.jpg)
Varun Chakravarthy (Image Source- Social Media)
Varun Chakravarthy: लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पिछले कुछ समय के लिए टी 20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद अहम सदस्य के रुप में उभरे हैं. भारत हो या विदेश वरुण की गेंद हर जगह घूम रही है और हर जगह विकेट लेने में वे कामयाब हो रहे हैं. यही वजह है कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने उन्हें एक विशेष पुरस्कार के लिए नामित किया है.
इस पुरस्कार के लिए हुए नामित
आईसीसी हर महीने अच्छे प्रदर्शन करने वाले एक क्रिकेटर को प्लेयर ऑफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित करती है. उसके पहले कई खिलाड़ियों को नामित किया जाता है और वोटिंग के साथा साथ ज्यूरी के माध्यम से चयन प्रकिया को संपन्न किया जाता है. जनवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए आईसीसी ने वरुण को नामित किया है. अब वे इस पुरस्कार को जीत पाते हैं या नहीं इसकी घोषणा अगले कुछ दिन हो सकती है.
Varun Chakravarthy nominated for the ICC Player of the month for January 🇮🇳 pic.twitter.com/1KQw8hefPj
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 6, 2025
भारत की जीत में बड़ा योगदान
वरुण चक्रवर्ती ने हाल में इंग्लैंड के साथ संपन्न 5 टी 20 मैचों की सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और कुल 14 विकेट लिए थे. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सीरीज में वरुण की गेंद इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहली रही थी
मिला वनडे टीम में मौका
33 साल के वरुण अबतक टी 20 का ही हिस्सा रहे थे लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में मौका दिया गया है. नागपुर वनडे में उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें जगह शामिल करने का अर्थ यही है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें लेकर गंभीर है और आगे निश्चित रुप से उन्हें मौका दे सकता है. वरुण ने अबतक 18 टी 20 मैच खेले हैं और 33 विकेट झटके हैं. इस दौरान वे 2 बार 5-5 विकेट ले चुके हैं. उम्मीद है वनडे फॉर्मेट में मौका मिलने पर वे अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंका, स्टार्क और लायन की बेहतरीन गेंदबाजी
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: नागपुर में रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Harshit Rana: 6,4,6,4..., डेब्यू मैच में फिल साल्ट की पिटाई को कभी नहीं भूलेंगे हर्षित राणा