SL vs AUS: मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंका, स्टार्क और लायन की बेहतरीन गेंदबाजी

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन की समाप्ति के बाद मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है.

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन की समाप्ति के बाद मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SL vs AUS

SL vs AUS (Image Source- Social Media)

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला टेस्ट हार चुकी श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन मजबूत शुरुआत के बाद बिखर गई और पहले दिन की समाप्ति के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. श्रीलंका के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और टीम को मुश्किल में छोड़ गए.

Advertisment

चांदीमल और मेंडिस का अर्धशतक 

श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 23 पर खोया था लेकिन दूसरे विकेट के लिए दिनेश चांदीमल औरर दिमुथ करुणारत्ने ने 70 रन की साझेदारी कर स्कोर को 93 तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर  करुणारत्ने 36 रन बनाकर आउट हुए. ये उनका 100 वां टेस्ट है. इसके बाद 7 वें विकेट के लिए 65 रन की दूसरी बड़ी साझेदारी हुई. इसके अलावा और कोई साझेदारी नहीं हुई. दिन की समाप्ति तक श्रीलंका ने 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे. चांदीमल 74 रन बनाकर आउट हुए जबकि कुसाल मेंडिस 59 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन खेल शुरु होगा तो श्रीलंका और कितने रन जोड़ेगी ये मेंडिस पर निर्भर करेगा.  

स्टार्क और लियोन की शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन शानदार गेंदबाजी की. तेज और स्पिन की इस जोड़ी ने आपस में 6 विकेट बांटे. स्टार्क ने 16 ओवर में 37 रन देकर 3 नाथन लियोन ने 30 ओवर में 78 रन देकर 3 विकेट लिए. मैथ्यू कुह्नमैन ने 2 और ट्रेविस हेड को 1 विकेट मिला. 

ऑस्ट्रेलिया के पास ये मौका

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका की पारी को समाप्त करने के लिए सिर्फ 1 विकेट चाहिए. इसलिए ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरुआती ओवर में ही आ जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर बड़ी बढ़त बनाने और श्रीलंका को दूसरी पारी में सस्ते में लपेटकर पारी से बड़ी जीत दर्ज करने का मौका है. 

ये भी पढ़ें-  Ravindra Jadeja: नागपुर में रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-   Harshit Rana: 6,4,6,4..., डेब्यू मैच में फिल साल्ट की पिटाई को कभी नहीं भूलेंगे हर्षित राणा

ये भी पढ़ें-   IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का शानदार थ्रो, बाउंड्री से फेंकी गेंद और फिल साल्ट हो गए आउट, सामने आया Video

 

cricket news in hindi Mitchell Starc nathan lyon sl vs aus
      
Advertisment