Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी और इंग्लैंड को 248 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई लेकिन इसके साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया. जडेजा ने दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ा.
जडेजा ने झटके 3 विकेट
मैच में जडेजा की स्पिन के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. इंग्लैंड के गेंदबाज इस अनुभवी ऑलराउंडर की गेंद को खेलने में लगातार गच्चा खाते रहे और अपना विकेट गंवाते रहे. जडेजा ने भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और 9 ओवर में मात्र 26 रन देकर 3 विकेट लिए. जडेजा ने जो रुट, जैकब बेथल और आदिल रशीद का विकेट लिया.
जहीर खान को पीछे छोड़ा
मैच शुरु होने से पहले रवींद्र जडेजा और जहीर खान के तीनों फॉर्मेट मिलाकर 597-597 विकेट थे लेकिन इस मैच में पहला विकेट लेते ही जडेजा ने जहीर का विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 2 और विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए. 600 विकेट लेने वाले वे भारत के 5 वें गेंदबाज हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के 5 सफल गेंदबाज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. वनडे और टेस्ट मिलाकर कुल 401 मैच में उनके नाम 953 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर आर अश्विन हैं तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच में इस खिलाड़ी ने 765 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद हरभजन सिंह ने 365 मैच में 707 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं वनडे और टेस्ट मिलाकर 356 मैच में उनके नाम 687 विकेट हैं. जडेजा 5 वें नंबर पर आ गए हैं. तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 352 मैच में उनके नाम 600 विकेट हैं. जडेजा 36 साल के हैं और उनकी फिटनेस भी कमाल की है ऐसें में शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए उनके पास कम से कम हरभजन सिंह को पीछे छोड़ने का मौका जरुर है.
ये भी पढ़ें- Harshit Rana: 6,4,6,4..., डेब्यू मैच में फिल साल्ट की पिटाई को कभी नहीं भूलेंगे हर्षित राणा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का शानदार थ्रो, बाउंड्री से फेंकी गेंद और फिल साल्ट हो गए आउट, सामने आया Video
ये भी पढ़ें- Marcus Stoinis: मार्कस स्टोइनिस ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड का थे हिस्सा