Harshit Rana: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेला गया पहला वनडे मैच तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए बेहद यादगार है. राणा का ये डेब्यू मैच है. इस मैच से यशस्वी जायसवाल ने भी अपने वनडे करियर की शुरुआत की है. राणा के लिए वनडे करियर की शुरुआत टी 20 की तरह नहीं रही. टी 20 वाले डेब्यू मैच में तो राणा साल्ट की मार से बच गए थे लेकिन वनडे में ऐसा नहीं रहा.
साल्ट ने राणा का डेब्यू बनाया खतरनाक
हर्षित राणा ने मोहम्मद शमी के साथ भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की. लेकिन जब वे अपना तीसरा और इंग्लैंड की पारी का छठा ओवर लेकर आए तो उनके सामने फिल साल्ट थे. साल्ट ने राणा की जमकर धुनाई कर दी. उन्होंने उनके इस ओवर में 26 रन कूटे. ओवर में साल्ट ने 6,4,6,4,0,6 यानी कुल 26 रन इस ओवर में बनाए. करियर की इतनी निराशाजनक शुरुआत राणा शायद ही भूले.
बाद में लगाई विकेट की झड़ी
अपने तीसरे ओवर में साल्ट द्वारा 26 रन खाने के बाद भी राणा ने हिम्मत नहीं हारी और विकेट लेने का प्रयास जारी रखा जिसमें उन्हें सफलत मिली. खबर लिखे जाने तक राणा 7 ओवर में रन देकर 3 विकेट ले चुके थे. राणा ने बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंग्सटन के बड़े और अहम विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: नागपुर में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को डेब्यू तो 2 दिग्गजों का कटा पत्ता
ये भी पढ़ें- SA20: 'एज इज जस्ट ए नंबर', 45 साल के गेंदबाज की गेंद पर 40 साल के फिल्डर ने हवा में उड़ते हुए लपका कैच
ये भी पढ़ें- Marcus Stoinis: मार्कस स्टोइनिस ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड का थे हिस्सा