IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन फिर इंग्लिश टीम ने पहला विकेट रनआउट के रूप में गंवा दिया. दरअसल इंग्लैंड के दोनों ओपनर बेन डकेत और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर दी थी. मगर फिल साल्ट एक छोटी से गलती के कारण अपना विकेट गंवा बैठे हैं.
श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो से रनआउट हुए फिल साल्ट
दरअसल यह घटना 9वें ओवर की है जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद पर फिल साल्ट ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला और गेंद बाउंड्री की ओर जाने लगी. इस दौरान साल्ट और डकेत 2 रन भाग चुके थे, लेकिन फिर साल्ट तीसरे रन के लिए भी दौर पड़े. नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर डकेट ने कुछ कदम आगे लिया, लेकिन फिर तीसरे रन लेने के इनकार कर दिया, लेकिन फिल साल्ट आधी पिच पर आ गए थे.
इस दौरान श्रेयस अय्यर ने गेंद का पीछा किया और बाउंड्री से काफी तेज थ्रो फेंका और विकेटकीपर एल राहुल ने स्टंप्स उड़ा कर गिल्लियां बिखेर दीं. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 75 रन के स्कोर पर गंवाया. शानदार फॉर्म में नजर आ रहे फिल साल्ट को एक रन की वजह से अपना विकेट गंवाना पड़ा.
भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेल रहे थे फिल साल्ट
फिल साल्ट ऐसे तो इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू कर लिया था और उन्होंने अपने वनडे करियर में 25 पारियों में 866 रन बना लिए थे. हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला था. हालांकि भारत के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में ही साल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 26 गेंद में 43 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई.
यह भी पढ़ें: Marcus Stoinis: मार्कस स्टोइनिस ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड का थे हिस्सा
यह भी पढ़ें: SA20: 'एज इज जस्ट ए नंबर', 45 साल के गेंदबाज की गेंद पर 40 साल के फिल्डर ने हवा में उड़ते हुए लपका कैच