Varun Chakaravarthy: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ंत होगी ये तय हो गया है. सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को खेलेगा. लेकिन फिलहाल हम भारत-न्यूजीलैंड मैच की बात करते हैं जो वरुण चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच था और इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डेब्यू मैच में झटके 5 विकेट
वरुण एक बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन वे इतने घातक होंगे शायद ही किसी ने या कीवी टीम ने सोचा होगा. वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. वरुण चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: ICC टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, इस दिग्गज के साथ टॉप पर पहुंचे
5 विकेट लेने वाले 2 अन्य भारतीय
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में वरुण के अलावा 5 विकेट लेने वाले 2 अन्य भारतीय गेंदबाज हैं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी. जडेजा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वहीं शमी ने 2025 एडिशन में ही बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे. शमी आईसीसी इवेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: भारत का सेमीफाइनल में होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, वनडे विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का मौका
ऐसा रहा मैच
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने श्रेयस के 79, हार्दिक पांड्या के 45 और अक्षर पटेल के 42 रन की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाए थे. कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 पर सिमट गई और 44 रन से मैच हार गई. केन विलियमसन 81 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वरुण के 5 विकेट के अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली जैसा बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में फिर नहीं आएगा, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का दावा
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान के पर कतरने की तैयारी में PCB, 26 साल का खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान