/newsnation/media/media_files/2025/03/02/rkx4zrDmfN5PAjQjotZV.jpg)
Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान के पर कतरने की तैयारी में PCB, 26 साल का खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान (Image-X )
Champions Trophy: पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली थी लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज में ही भारत और न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 29 साल का इंतजार महज 4 दिन में खत्म हो गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस असफलता के बाद टीम में बड़े परिवर्तन की योजना बना रहा है.
जा सकती है रिजवान की कप्तानी
टी 20 विश्व कप 2024 में टीम की असफलता के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी 20 का कप्तान बनाया था. रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी कैंपेन निराशाजनक रहा. रिजवान की धीमी बल्लेबाजी भी काफी आलोचना के केंद्र में रही है. ऐसे में पीसीबी रिजवान को टी 20 से हटाने और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाने की सोच रहा है. रिजवान के अलावा टी 20 से बाबर आजम को भी ड्रॉप किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: 79 रन की पारी खेलने के बावजूद श्रेयस अय्यर के नाम जुड़ा ये खराब रिकॉर्ड, 3 साल पहले भी किए थे ऐसा
ये खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान
मोहम्मद रिजवान को हटाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 26 साल के ऑलराउंडर शादाब खान को टी 20 फॉर्मेट का अगला कप्तान बना सकती है. शादाब फिलहाल टीम से बाहर हैं लेकिन उनकी बतौर कप्तान टीम में वापसी हो सकती है. शादाब एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वे तेज बल्लेबाजी, उपयोगी गेंदबाजी और चुस्त फिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं. पीएसएल में उन्हें कप्तानी का अनुभव है. ऐसे में उन्हें अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में चल रही है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: ICC टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, इस दिग्गज के साथ टॉप पर पहुंचे
कोच भी बदल सकता है
पाकिस्तान ने आकिब जावेद को अंतरिम कोच बनाया था. उनका कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी तक था. पीसीबी उनके कार्यकाल को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी पूर्व कोच सकलैन मुश्ताक को फिर से कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स के बाद केन विलियमसन ने चौंकाया, एक हाथ से पकड़ा जडेजा का बेहद मुश्किल कैच, देखेंं वीडियो