Rohit Sharma: ICC टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, इस दिग्गज के साथ टॉप पर पहुंचे

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौकान उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है.

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौकान उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Six

Rohit Sharma: ICC टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा (Social Media)

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ी पारी नहीं खेल रहे और 17 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. रोहित को मिचेल सेंटनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी के साथ रोहित आईसीसी टूर्नामेंट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया. 

Advertisment

Rohit Sharma ने कर ली क्रिस गेल की बराबरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा एक छक्का लगाते ही ICC वनडे टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप दोनों को मिलाकर) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 64-64 छक्के लगाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल दूसरे नंबर पर हैं. मैक्सवेल ने 48 छक्के जड़े हैं.

ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज: 

क्रिस गेल- 64 छक्के
रोहित शर्मा- 64 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल- 48 छक्के
डेविड मिलर- 45 छक्के

ICC वनडे टूर्नामेंट में ऐसा रहा है रोहित का करियर

रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 41 मुकाबलों में कुल 2132 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा 228 चौके और 64 छक्के भी जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  Shreyas Iyer: 'फिफ्टी बना देने से टीम का काम पूरा नहीं होता,' फिनिश करना कब सिखेंगे श्रेयस अय्यर

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा विराट कोहली का कैच तो वाइफ अनुष्का शर्मा ने पकड़ लिया माथा, रिएक्शन हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स के बाद केन विलियमसन ने चौंकाया, एक हाथ से पकड़ा जडेजा का बेहद मुश्किल कैच, देखेंं वीडियो

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-nz Champions Trophy 2025 rohit sharma six
      
Advertisment