Matt Henry: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने मैट हेनरी, 5 विकेट हॉल लेकर बनाया कीर्तिमान

Matt Henry: भारत के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने वो कारनामा किया जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कोई बॉलर नहीं कर पाया था. हेनरी ने 5 विकेट हॉल लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
matt henry

Matt Henry: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने मैट हेनरी (Social Media)

Matt Henry 5 Wickets Haul Against India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. वहीं टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 249 रन ही बना सकी. इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी (Matt Henry) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किया. 

Advertisment

Matt Henry ने 8 ओवर में चटकाए 5 विकेट

भारत के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया के खिलाफ किसी गेंदबाज ने 5 विकेट हासिल किया है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 5 विकेट नहीं चटकाया था.

मैट हेनरी ने इस मैच में शुभमन गिल को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. आखिरी ओवर्स में उन्होंने हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया. 

श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा, शुभमन गल और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच 136 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी हुई. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक 45 गेंद पर 45 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया. इस तरह इंडिया ने 9 विकेट पर 249 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन और विलियम ओ'रूर्के को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: 79 रन की पारी खेलने के बावजूद श्रेयस अय्यर के नाम जुड़ा ये खराब रिकॉर्ड, 3 साल पहले भी किए थे ऐसा

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स के बाद केन विलियमसन ने चौंकाया, एक हाथ से पकड़ा जडेजा का बेहद मुश्किल कैच, देखेंं वीडियो

Matt Henry cricket news in hindi Champions Trophy 2025 ind-vs-nz
      
Advertisment