Champions Trophy: भारत का सेमीफाइनल में होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, वनडे विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का मौका

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से होगा. इसका फैसला हो चुका है. भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 India to take on Australia in Semi final

Champions Trophy: भारत का सेमीफाइनल में होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, वनडे विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का मौका (Image-X )

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा या फिर साउथ अफ्रीका से इसका जवाब मिल गया है. भारत ने ग्रुप ए के अपने आखिरी में न्यूजीलैंड को हरा कर ग्रुप में टॉप किया है. इसलिए भारतीय टीम का ग्रुप बी के 2 नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में मुकाबला होगा. 

Advertisment

भारत के पास वनडे विश्व कप का बदला लेने का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में 4 मार्च को उतरेगी तो विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार की याद ताजा होगी. उस टीम में रोहित, विराट, जडेजा, राहुल, शमी, कुलदीप, गिल सभी थे. तब भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी फाइनल में हार गई थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा.

ये रहे भारत की जीत को हीरो

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के हीरो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. वरुण ने अपना पहला वनडे खेला और पहले ही मैच में 5 विकेट झटक टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं भारत के लिए बैटिंग में श्रेयस अय्यर स्टार रहे. श्रेयस ने 98 गेंद में 79 रन की पारी खेली थी.

IND vs NZ: मैच पर नजर   

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने श्रेयस के 79, हार्दिक पांड्या के 45 और अक्षर पटेल के 42 रन की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाए थे. कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 पर सिमट गई और 44 रन से मैच हार गई. केन विलियमसन 81 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वरुण के 5 विकेट के अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.  हार्दिक, अक्षर, जडेजा ने 1-1  विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली जैसा बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में फिर नहीं आएगा, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का दावा

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: ICC टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, इस दिग्गज के साथ टॉप पर पहुंचे

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान के पर कतरने की तैयारी में PCB, 26 साल का खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान

यह भी पढ़ें:-  IND vs NZ: 79 रन की पारी खेलने के बावजूद श्रेयस अय्यर के नाम जुड़ा ये खराब रिकॉर्ड, 3 साल पहले भी किए थे ऐसा

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 champions trophy ind-vs-aus IND vs AUS Champions Trophy 2025 semi final
      
Advertisment