Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट छोड़ बने कबड्डी प्लेयर, PKL-12 में खेलते आए नजर

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट के बाद अब कबड्डी में खेलते नजर आएं हैं. चलिए जानते हैं कि आखिरी वो कबड्डी खेलते क्यों नजर आ रहे हैं.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट के बाद अब कबड्डी में खेलते नजर आएं हैं. चलिए जानते हैं कि आखिरी वो कबड्डी खेलते क्यों नजर आ रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Photograph: (Social Media)

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल मचाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. 14 साल के इस युवा खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 35 गेंद पर शतक जड़ दिया था, जो आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक है. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. अब ये खिलाड़ी कबड्डी खेलने के लिए मैदान पर उतरा है. दरअसल प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजम में वैभव सूर्यवंशी को स्पेशल गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया, जिसमें वो पहुंचे. 

वैभव सूर्यवंशी ने खेली कबड्डी

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) प्रो कबड्डी के 12वें सीजन की ग्रैंड ओपनिंग पर खिलाड़ियों के साथ कबड्डी के साथ क्रिकेट भी खेलते नजर आएं. खिलाड़ियों ने वैभव को गेंद डाली तो उन्होंने सभी को हवा में उड़ा दिया. इसके बाद कबड्डी खेलते हुए वो अपनी रेड पूरी नहीं कर पाए और प्लेयर्स ने उन्हें अपने एरिया में पहुंचने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया. इसका वैभव के कबड्डी खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

PKL 12 की ग्रैंड ओपनिंग में पहुंचे खेल जगत के कई दिग्गज

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुक्रवार, 29 अगस्त से शुरुआत हो चुकी है. नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर इस लीग की ग्रैंड ओपनिंग कराई गई. इस ओपनिंग सेरेमनी में खेल जगत के कई बड़ी हस्तियां नजर आए. हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी धनराज पिल्ले के अलावा फेमस बैटमिंनटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद भी ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें:  ZIM vs SL: 4 साल बाद की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, जीरो पर हो गया आउट, जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हुआ बुरी तरह फ्लॉप

यह भी पढ़ें:  एशिया कप के आगाज में रह गए हैं गिने-चुने दिन, टीम इंडिया को कौन करेगा स्पॉन्सर अब तक नहीं पता

यह भी पढ़ें: इतने करोड़ में बिका एमएस धोनी का बल्ला, जिससे 2011 में लगाया था मैच विनिंग सिक्स

vaibhav suryavanshi Pro Kabaddi League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment