UP W vs MUM W: हेली मैथ्यूज का अर्धशतक, मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया

UP W vs MUM W WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वॉरियर्स का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मैच में मुंबई ने उसे 6 विकेट से मात दी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hayley Matthews

Hayley Matthews (Image-X )

UP W vs MUM W WPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग के 16 वें मैच में यूपी वॉरियर्स को मुंबई इंडियंस ने हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए यूपी ने 150 रन बनाए थे. मुंबई ने 18.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता. 

Advertisment

हेली मैथ्यूज की शानदार पारी 

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए हेली मैथ्यूज और नेट सेवियर ब्रंट ने शानदार पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की. मैथ्यूज ने 46 गेंद में 68 रन बनाए. इसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं ब्रंट ने 23 गेंद पर 7 चौके की मदद से 37 रन बनाए. अमेलिया केर 10 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर आउट हुए. अमनजोत कौर 12 और यास्तिका भाटिया 10 रन पर नाबाद रही . 

यूपी वॉरियर्ज ने बनाए थे 150 रन

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यूपी वॉरियर्ज ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 150 रन बनाए थे. जॉर्जिया वॉल ने सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली थी. 33 गेंद की पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए थे. उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने 28 और कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 रन बनाए थे. 

अमेलिया केर की शानदार गेंदबाजी 

अमेलिया केर के नेतृत्व में मुंबई की गेंदबाजी शानदार रही थी. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2, नेट सेवियर ब्रंट और परुनिका सिसोदिया ने 1-1 विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें-  इंग्लैंड का नया दाव, जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक नहीं ये दिग्गज बन सकता है कप्तान, बड़े अधिकारी ने दिया संकेत

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के ये 5 खिलाड़ी चल गए तो न्यूजीलैंड की हार तय, एक 2 मैच में ले चुका है 7 विकेट

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: फाइनल में टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, न्यूजीलैंड एक बार तोड़ चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना

 

 

   

Hayley Matthews cricket news in hindi amelia kerr WPL 2025 UP W vs MUM W
      
Advertisment